मैगी और कॉफी का इतना वीयर्ड कांबिनेशन, देखकर हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल, यूजर्स भी बोले यह गुनाह है...

जब हमारे घर में खाने के लिए कुछ नहीं होता तो अक्सर लोग मैगी बना कर खा लेते हैं, लेकिन ऐसी मैगी आपने देख ली तो आप इसे खाना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करेंगे।

फूड डेस्क: अक्सर हम आपको ऐसे वीडियो दिखाते हैं, जिसमें स्ट्रीट वेंडर फूड इनोवेशन करते हुए नजर आते है और कुछ एक्सपेरिमेंटल डिश बना देते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मैगी की एक ऐसी डिश वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी अपना सिर पीट लेंगे। जी हां, हम सबकी फेवरेट मैगी को कॉफी और दूध के साथ एक शख्स ने बना कर इसका कबाड़ा कर दिया और अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और इसे गुनाह तक कहा जा रहा है।

हायो रब्बा… क्यों बना दी काफी वाली मैगी

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर hnvstreetfood नाम से बने पेज पर कॉफी वाली मैगी का वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट वेंडर पहले पैन में दूध को गर्म करता है, फिर इसके बाद इसमें मैगी का एक पैकेट डाल देता है। इसके बाद गाजर, टमाटर, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां डालता है। मैगी मसाले का पैकेट डालता है और आखिर में इसमें एक चम्मच भर के काफी डाल देता है और वीयर्ड कॉफी वाली मैगी तैयार करता है। इसके बाद एक शख्स बनाने वाले को यह मैगी खाने के लिए बोलता है। हालांकि, उनके अनुसार इस मैगी का टेस्ट तो अच्छा है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह टेस्ट आपको पसंद आएगा कि नहीं।

 

 

यूजर्स बोले यह है गुनाह

सोशल मीडिया पर कॉफी वाली मैगी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे तो चक्कर आ रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब आप मैगी और कॉफी अफोर्ड नहीं कर पाओ तो दोनों को साथ में मिलाकर खा लो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि डायरेक्ट जहर ही दे दो भाई। तो एक ने लिखा कि मैगी को ही क्यों हमेशा बलि चढ़ाते हो? बता दें कि मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट करता हुआ यह कोई पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले कई फूड वेंडर्स क्रिएटिविटी के नाम पर मैगी से अनोखी डिशेज बन चुके हैं। कुछ का स्वाद तो कमाल होता है लेकिन कुछ देखते से ही गुस्सा चढ़ जाता है।

और पढ़ें- बनाने के बाद चिपचिपे हो जाते हैं नूडल्स, तो एक बार ट्राई करें यह हैक

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts