क्या कभी खाया है मीठा बर्गर? एक बार देख लेंगे तो उठ जाएगा गुलाब जामुन और बर्गर पर से विश्वास

इंडियन स्वीट डिश गुलाब जामुन आपको हर पार्टी, ओकेजन या पूजा में मिल जाएगा, लेकिन शर्त लगा लीजिए गुलाब जामुन से बनी यह डिश आपने आज तक नहीं चखी होगी।

Deepali Virk | Published : May 23, 2024 2:41 AM IST / Updated: May 23 2024, 08:14 AM IST

फूड डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर फूड ब्लॉगर्स के वीडियो वायरल होते हैं। जहां पर वह अलग-अलग दुकानों पर जाकर डिफरेंट फूड वैरायटी टेस्ट करते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन की एक ऐसी रेसिपी वायरल हो रही है, जिसके बारे में सुनकर ही आपका दिमाग घूम जाएगा। जी हां, मीठे-मीठे गुलाब जामुन को बर्गर के बन के बीच में रखकर गुलाब जामुन बर्गर बना दिया गया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो देखकर लोग भी अपना माथा पीट रहे हैं, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस वायरल गुलाब जामुन बर्गर का वीडियो...

हायो रब्बा!!! गुलाब जामुन से बना दिया बर्गर

इंस्टाग्राम पर ramsuresh101 नाम से बने पेज पर गुलाब जामुन बर्गर का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फूड वेंडर किस तरह से चार-पांच गुलाब जामुनों को मैश करके रख रहा है। इसके बाद वह एक बर्गर का बन लेता है, उसमें रबड़ी जैसी चीज लगाता है और दूसरे बन स्लाइस में गुलाब जामुन का मैश किया हुआ मिश्रण रखता है और फिर इसके बाद दोनों बन को मिलाकर वह गुलाब जामुन बर्गर सर्व कर देता है।

 

 

यूजर्स बोले गरुण पुराण में इसके लिए अलग सजा है

सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन बर्गर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लगभग 80000 लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इस डिश को ट्राई करने की बात कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि भगवान तुम्हें माफ नहीं करेगा। एक यूजर ने तो मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि गरुण पुराण में इसके लिए अलग सजा है। बता दें कि गुलाब जामुन और बर्गर दो अलग-अलग डिश है, एक मीठी डिश है, तो दूसरी नमकीन फास्ट फूड है, लेकिन इन दोनों को मिलकर जिस तरीके से गुलाब जामुन का बर्गर बना दिया गया है वह देखकर यूजर्स भी दंग रह गए हैं। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, गुलाब जामुन के साथ कई वीयर्ड रेसिपी ट्राई की जा चुकी है। इसमें गुलाब जामुन पराठा से लेकर गुलाब जामुन चाय तक शामिल है।

और पढे़ं-पुदीना बेचने वाले का यह अंदाज है जरा हटके, यूजर्स बोले तरीका थोड़ा सेक्सुअल है...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना