विटामिन सी शॉट से इम्यूनिटी बढ़ाएं और त्वचा को चमकदार बनाएं। जानें आंवला, अदरक, हल्दी और संतरे से बनने वाले इस हेल्दी ड्रिंक की आसान रेसिपी, इसके फायदे और सेवन का सही तरीका।
फूड डेस्क: आप अपने दिन की शुरुआत विटामिन C शॉट के साथ कर सकते हैं। विटामिन सी चेहरे की रंगत को साफ करता है। साथ ही स्किन को कई तरह के लाभ भी पहुंचाता है। विटामिन C का सेवन करने से कॉलेजन प्रोडक्शन भी बढ़ जाता है। अगर आज तक आपको यह नहीं पता कि विटामिन सी शॉट कैसे बनाते हैं? तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। जानते हैं विटामिन सी शर्ट बनाने की सिंपल विधि।