चटनी या सलाद नहीं यहां तो बना दी टमाटर की आइसक्रीम, देखने वाला भी पीट लेगा अपना सिर

सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट देखे होंगे, लेकिन आज हम आपके किचन की जान यानी कि टमाटर की ऐसी डिश आपको दिखाते जिसे देख कर आप भी अपना सिर पीट लेंगे।

फूड डेस्क: टमाटर हमारे किचन का किंग है, कोई भी सब्जी, सलाद या दाल टमाटर के बिना नहीं बनती है। किसी भी डिश में टमाटर एक खट्टा और टैंगी स्वाद डाल देता है, लेकिन क्या आपने कभी टमाटर की आइसक्रीम खाई है? अब आप सोच रहे होंगे भला टमाटर की आइसक्रीम कौन बनाता है? तो आइए हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा वायरल वीडियो जहां पर फूड वेंडर टमाटर की आइसक्रीम बनाता नजर आ रहा है और लोग इसे बड़े चाव से खा भी रहे हैं....

हायो रब्बा... अब तो बन गई टमाटर की आइसक्रीम भी

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर aapkabhai_foody नाम से बने पेज पर टमाटर की आइसक्रीम का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक फूड वेंडर सबसे पहले टमाटर के छोटे-छोटे टुकड़े करके इसे आइसक्रीम की ट्रे पर डालता है, फिर इसके बाद इसमें कैरेमल सॉस और दूध डालकर इसे ऐसे मिक्स करता है कि टमाटर, दूध और कैरेमल सॉस आपस में मिल जाते हैं। फिर इसे जमाने के लिए ठंडी आइसक्रीम ट्रे की सतह पर फैला देता है और जब ये जम जाती है, तो इसके छोटे-छोटे रोल बनाता है। गार्निश करने के लिए ऊपर से टमाटर के स्लाइस और कैरेमल सॉस डालकर इसे सर्व कर देता है।

 

 

नेटीजंस बोले यह देखकर तो उल्टी आ गई

सोशल मीडिया पर टमाटर की आइसक्रीम का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं। लेकिन इसे देखकर लोग अपना माथा पीट रहे हैं और कह रहे हैं कि ये क्या बवाल आइटम बना दिया है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि इसके साथ पाओ भी मिलेगा क्या? एक यूजर ने लिखा कि बस करेला ही बचा है उसकी आइसक्रीम भी बना दो तुम लोग। कोई कह रहा है कि यह तो एकदम Shit की तरह लग रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन लोगों की वजह से कलयुग जल्दी आया है। बता दें कि आजकल कई फूड ब्लॉगर इस तरह के वीयर्ड फूड के वीडियो शेयर करते हैं। इससे पहले डोसा आइसक्रीम, गुलाब जामुन की आइसक्रीम और समोसा आइसक्रीम भी वायरल हो चुकी है।

और पढ़ें- बस 15 मिनट में इस तरह झटपट जमाए दही

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?