Hindi

बस 15 मिनट में इस तरह झटपट जमाए दही

Hindi

गर्मियों में दही खाने के फायदे

दही हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करता है इसमें प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं, जो हमें बीमारियों से बचाते हैं। इसमें विटामिन ई,जिंक और फोसफोरियस भी पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

दही जमाने का तरीका

दही को जमाने के लिए इसे आपको 8-10 घंटे से बाहर रखना होता है, फिर फ्रिज में रखकर सेट करना होता है जिसमें बहुत समय बर्बाद हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे 15 मिनट में जमाए दही

अगर आप झटपट सिर्फ 15 मिनट में दही जमाना चाहते हैं तो बस इन स्टेप्स को फॉलो करें...

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-1

सबसे पहले दूध को गर्म कर लें। जब इसमें एक उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें और दूध को ठंडा होने दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 2

एक मिट्टी का बर्तन लें और इसमें जामन के लिए दही डालें और इसे चारों तरफ अच्छी तरह से लगा दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 3

जब दूध हल्का गुनगुना हो जाए तो इसे मिट्टी के बर्तन में डालें और इसे एक एल्युमीनियम फॉयल से कवर कर दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 4

अब एक बड़े प्रेशर कुकर में थोड़ा सा पानी भरें। जब पानी उबलने लगे तो इसमें दही वाला मिट्टी का बर्तन रख दें। बस ध्यान रखें कि इसमें पानी ना जाए।

Image credits: google
Hindi

स्टेप- 5

कुकर के ढक्कन को बिना सिटी के लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए स्टीम होने दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 6

15 मिनट बाद एक कपड़े की मदद से मिट्टी के बर्तन को बाहर निकालें और एलुमिनियम फॉयल को हटाए। आप देखेंगे कि आपका दही एकदम बाजार जैसा गाढ़ा जम जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे करें दही का इस्तेमाल

इस दही का इस्तेमाल आप लस्सी, रायता या डिप में करें या ऐसे ही खाने में कर सकते हैं।

Image credits: freepik

पटियाला पैग की क्रिकेट से हुई शुरुआत, जानें Fact

कच्चा प्याज खाने से होती हैं ये बीमारियां!

बच्चों के लिए घर पर बनाएं  Bournvita, बाजार का स्वाद भूल जाएंगे

उबले अंडों को छीलने में अब नहीं करनी होगी मेहनत, अपनाएं ये इजी ट्रिक