Hindi

पटियाला पैग की कहानी

पटियाला पैग के बारे में हर किसी से सुना होगा। लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर इसे पटियाला पैग ही क्यों बोलते हैं? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी। 

Hindi

पटियाला पैग ऐसे आया

साल 1920 में पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने इसकी शुरुआत की। ब्रिटिश एकादश से हुए क्रिकेट मुकाबले में महाराजा ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे तभी 'पटियाला पैग' सामने आया।

Image credits: pexels
Hindi

1920 में हुआ मैच

कम लोग जानते हैं कि भारत में महाराजा राजिंदर सिंह के कारण क्रिकेट का खेल शुरू हुआ। 1920 में अंबाला छावनी में डगलस एकादश के खिलाफ खेलते हुए महाराजा ने 242 रनों की लंबी पारी खेली थी।

Image credits: patiala peg
Hindi

व्हिस्की पार्टी

मैच के बाद टीमों के लिए डिनर की व्यवस्था की गई थी। तब महाराजा इतने खुश थे कि उन्होंने स्वयं ही करीब दुगनी गिलासों में व्हिस्की डाल कर पार्टी की शुरुआत कर दी। 

Image credits: pexels
Hindi

पैग के साथ किया चीयर्स

तब कर्नल डगलस को चीयर्स कहते हुए उस पैग के बारे में पूछा। तब महाराजा हंसते हुए कहा- ‘आप पटियाला में हैं मेरे मेहमान, टोस्ट के साथ पटियाला पैग से कम कुछ भी नहीं चलेगा।’

Image credits: pexels
Hindi

परोसे गए पटियाला पैग

इसी के साथ दोनों ने एकबार में अपना गिलास खाली कर दिया। तभी से विभिन्न आयोजनों पर हर शाही मेहमान को पटियाला पैग अनिवार्य रूप से परोसे जाने की परंपरा शुरू हुई।

Image credits: pexels
Hindi

38 साल किया राज

12 अक्टूबर 1891 को जन्मे महाराजा भूपिंदर सिंह ने 38 सालों तक राज किया था। महाराजा को क्रिकेट में गहरी रूचि थी।

Image credits: pexels
Hindi

क्रिकेट के शौकीन

पटियाला पैग की शुरुआत करने वाले महाराजा ने इंग्लैंड में भारत एकादश की तरफ से साल 1911-12 में अनाधिकारिक टैस्ट मैच खेले थे।

Image Credits: pexels