Hindi

घर पर बनाएं मोजरेला चीज, नोट करें सुपर- इजी रेसिपी

Hindi

चीज़ के बिना स्वाद अधूरा

पिज़्ज़ा हो, सैंडविच हो, चिकन फ्राई हो या पोटेटो बॉल्स इनका स्वाद मोज़ेरेला चीज़ के बिना अधूरा लगता है।

Image credits: pexels
Hindi

बाजार में मिलते हैं महंगा चीज़

बाजार में मोज़रेला चीज़ काफी महंगा मिलता है। लेकिन हम घर पर ही बड़ी आसानी से चीज़ को बना सकते हैं। आइए बताते हैं आसान रेसिपी।

Image credits: pexels
Hindi

सामग्री

3 लीटर दूध, 1 कप वेनेगर और 25 ग्राम नमक। इन तीन चीजों की मदद से चीज़ बनाएंगे।

Image credits: pexels
Hindi

स्टेप -1

दूध को उबाल कर अलग रख दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-2

जब दूध गुनगुना हो जाए तो उसमें सिरका मिलाएं और 30 मिनट के लिए अलग रख दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-3

दूध से पानी अलग होने के बाद इसे छान लें और सॉफ्ट चीज़ का हिस्सा अलग रख दें और पानी को अलग रखें।

Image credits: feepik
Hindi

स्टेप-4

अलग हुए पानी में नमक मिलाएं और उसे फिर से उबालें। चीज़ को छलनी में रख दें और गर्म पानी के अंदर 4-5 बार डुबोए।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-5

नमक के पानी को गैस से उतारें और चीज़ को उसमें 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से इसे अलग कर लें।

Image credits: pexels
Hindi

स्टेप-5

फिर इसके छोटे-छोटे बॉल बनाकर फ्रिजर में रख दें। आपका मोजेरला चीज़ तैयार हो गया।

Image credits: freepik
Hindi

मोजेरला चीज़ को करें एन्जॉय

सलाद, कैनपेस, पिज्जा आदि के लिए इस ताजा मोज़ेरेला का आनंद लें।

Image Credits: freepik