Hindi

उबले अंडों को छीलने में अब नहीं करनी होगी मेहनत, अपनाएं ये इजी ट्रिक

Hindi

रोज खाओ अंडे

अंडे हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, इसलिए सुबह का नाश्ता हो या दोपहर का खाना अंडे खाने की सलाह एक्सपर्ट्स भी देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे उबाले अंडे

अंडे को उबालना तो आसान होता है, लेकिन इसके बाद जब इसे छीलना होता है तो अक्सर यह टूट जाता है। ऐसे में इसे उबालने का सही तरीका क्या है?

Image credits: freepik
Hindi

अंडे उबालने का सही तरीका

अंडे उबालने के लिए सबसे पहले गहरी प्लेट को थोड़े से ऑयल के साथ ग्रीस कर लें और जितने अंडे आपको उबालने हैं इसमें फोड़ कर डाल दें

Image credits: freepik
Hindi

उबालने की जगह अंडे को स्टीम करें

एक बड़ी कढ़ाई में पानी भरें। जब ये उबलने लगे तो इसके ऊपर छलनी रखकर अंडे की प्लेट रख दें और ढककर से 10 से 15 मिनट तक के लिए स्टीम कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

परफेक्ट बॉयल होंगे अंडे

10 से 15 मिनट बाद गैस को बंद कर दें और अंडे की प्लेट को बाहर निकाल कर ठंडा होने दें।

Image credits: freepik
Hindi

नहीं पड़ेगी अंडे को छीलने की जरूरत है

आप देखेंगे कि अंडे बिलकुल अच्छी तरह से उबल जाएंगे। बस आप 1 चाकू की मदद से इन अंडों को मनचाहे आकार में काट लें और इसका इस्तेमाल ऐसे ही, सलाद में या फिर सब्जी में करें।

Image credits: freepik
Hindi

अंडे में मौजूद पोषक तत्व

अंडे में प्रोटीन, अनसैचुरेटेड फैटी एसिड, आयरन, विटामिन बी-6,  बी-12, फोलेट, अमीनो एसिड, फास्फोरस और सेलेनियम पाया जाता है।

Image credits: freepik

घर पर बनाएं मोजरेला चीज, नोट करें सुपर- इजी रेसिपी

इस एक आम के दाम में आए जाएगी 2 बुलेट बाइक, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

10 वीगन फूड पिघलाएं चर्बी, हो जाएं मौनी रॉय जैसी कर्वी

5 Diet Tips से रखें अपनी मेंटल हेल्थ सही