Dancing bhel puri viral video: आज तक आपने कई तरह की भेलपुरी खाई होंगी, लेकिन आज हम आपको बताते हैं डांसिंग भेलपुरी के बारे में, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
फूड डेस्क: भेलपुरी हमारे देश का एक ऐसा स्ट्रीट फूड है, जो हर गली नुक्कड़ पर आपको मिल जाएगा। इतना ही नहीं घर पर भी स्नैक्स के रूप में भेलपुरी खूब बनाई जाती है, जिसमें आमतौर पर मुरमुरे का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन दिनों एक ऐसी भेलपुरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दो चीजें नहीं बल्कि पूरी 60 चीजें डालकर इसे तैयार किया जाता है और तो और इसे बनाने का तरीका भी इतना गजब कि इस भेलपुरी को ही डांसिंग भेलपुरी नाम दे दिया गया है। आइए आपको भी दिखाते हैं डांसिंग भेलपुरी मजेदार वीडियो...
सोशल मीडिया पर वायरल हुई डांसिंग भेलपुरी
इंस्टाग्राम पर 'आपका भाई फूडी' नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स चाट की दुकान पर खड़े होकर भेलपुरी बनाता नजर आ रहा है। इसके लिए वह एक बड़े बर्तन में सबसे पहले मुरमुरे डालता है, इसके बाद धनिया, मिर्ची, चटनी, प्याज, टमाटर जैसी लगभग 60 चीजें डालता है। मजेदार ट्विस्ट तो तब आता है जब यह फूड वेंडर इस भेलपुरी को मिक्स करता है। इसके लिए वह अनोखा स्टाइल अपनाता है। जैसे वह भेलपुरी को डांस करवा रहा हो, इसी कारण इस भेलपुरी का नाम डांसिंग भेलपुरी रखा गया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने अनोखे अंदाज के चलते वायरल हो रहा है।
यूजर्स बोले 2 मिनट और घुमाते तो टेक ऑफ कर लेता
सोशल मीडिया पर इस डांसिंग भेलपुरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। जिस तरह से यह शख्स डांसिंग भेलपुरी बना रहा है लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आयुष्मान पाराशर नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘2 सेकेंड और घुमा लेता तो यह हेलीकॉप्टर टेक ऑफ होने ही वाला था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह खाने की बर्बादी है, क्योंकि हर जगह खाना बिखरा हुआ पड़ा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बिना नाचे क्या भेलपुरी नहीं बन सकती?’ एक शख्स ने लिखा ‘पेट में जाने के बाद कहीं इसी तरह गोल गोल घूम ना जाए, गड़बड़ हो जाएगी।’ इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई फूड वेंडर अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में है, इससे पहले अनोखी तरह से चाय से लेकर आइसक्रीम बनाने के मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
और पढ़ें- Happy Poha Day: वर्ल्ड फेमस इंदौरी पोहे की कहानी, चाचा नेहरू से लेकर पीएम मोदी को भाया इसका स्वाद