
Bajre Ki Raab Recipe: सर्दी के मौसम में खान-पान को बदल लेना चाहिए। इस मौसम में ज्यादा गर्माहट और इम्युनिटी की जरूरत बढ़ जाती है। इस मौसम के लिए हर घर में कुछ ना कुछ ट्रेडिशनल डिश ट्राई किए जाते हैं, जो पीढ़ियों से चली आ रही होती है। ये नुस्खे शरीर को मजबूत बनाने में हेल्प करते हैं। इन्हीं में से एक है राजस्थान और गुजरात की मशहूर बाजरे की राब, जिसे सर्दियों में एनर्जी और गर्माहट पाने के लिए खास तौर पर पिया जाता है।
बाजरे की राब एक ट्रेडिशनल हेल्दी ड्रिंक/सूप है, जिसे बाजरे के आटे, घी, गुड़ और गर्म तासीर वाले मसालों—जैसे सोंठ, काली मिर्च, इलायची और अजवाइन से बनाया जाता है। इसकी बनावट थोड़ी गाढ़ी, पायसम या दलिया जैसी होती है। इसे खासकर ठंड के महीनों में पीया जाता है क्योंकि यह शरीर में तुरंत गर्माहट पहुंचाती है। राजस्थान और गुजरात के ग्रामीण इलाकों में इसे सदियों से पिया जा रहा है।
बाजरे की राब सिर्फ एक सूप नहीं, बल्कि सर्दियों की प्राकृतिक दवाई है। पहले के समय में चरवाहे, किसान और घुमंतू समुदाय इसे रोज पीते थे ताकि कठोर ठंड में भी शरीर मजबूत रहे। धीरे–धीरे यह सर्दियों का ऐसा घरेलू नुस्खा बन गया, जो आज भी हर उम्र के लोगों को फायदा पहुंचाता है।
और पढ़ें: आंवला मुरब्बा vs आंवला अचार: सर्दियों में कौन है ज्यादा फायदेमंद?
कड़ाही में घी गर्म करें और बाजरे का आटा हल्का भूनें। खुशबू आने लगे तो धीरे-धीरे पानी डालें और लगातार चलाएं ताकि गांठ न बने। जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसमें गुड़ मिला दें। अब इसमें सोंठ, काली मिर्च और इलायची डालें। जब यह हल्गी गाढ़ी जैसी हो जाए तो फिर गैस बंद कर दें। इसे गर्म-गर्म सर्व करें और खुद पिएं।
सुबह के नाश्ते में आप राब का सेवन कर सकेत हैं। शाम में जब हंगर सताएं तो उस वक्त के लिए भी यह बेहतरीन है। डिलीवरी और पोस्टनाटल रिकवरी में भी इसका सेवन कर सकते हैं। बीमारी के बाद शरीर में एनर्जी लाने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Besan Doodh: क्या आपने ट्राई किया ये वायरल बेसन दूध? एक कप में छुपे हैं अनगिनत फायदे