घर पर ही करना है गणपति विसर्जन, तो भूलकर भी ना करें यह काम

पर्यावरण को नुकसान ना हो इसलिए आजकल ज्यादातर लोग गणपति का विसर्जन घर पर ही करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घर पर गणपति विसर्जन करने की पूरी प्रक्रिया।

लाइफस्टाइल डेस्क : इस समय गणेश उत्सव (Ganesh chaturthi 2022) की धूम पूरे देश में मची हुई है। जगह-जगह गणेश जी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। इस दौरान कोई एक दिन, कोई 3 दिन, कोई 5 दिन और कोई पूरे 11 दिन तक गणपति को अपने घर या पंडालों में बिठाते हैं। वैसे तो कई लोग गणपति बप्पा का विसर्जन नदी, झील, तालाब आदि जगह पर करते हैं। लेकिन पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आजकल लोगों को घर पर गणपति विसर्जन करने की सलाह दी जाती है। इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है। अगर आप भी घर पर गणपति बप्पा का विसर्जन करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं इसका तरीका कि कैसे आप घर पर ही गणपति का विसर्जन (How to do Ganpati visarjan) कर सकते हैं।

घर पर ऐसे करें गणपति विसर्जन
हर घर में परंपरा के आधार पर डेढ़ दिन या तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें या ग्यारहवें दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। गणेश विसर्जन के दिन, परिवार मूर्ति के सामने इकट्ठा होता है और फूल, दीयों, अगरबत्ती, मोदक, लड्डू और अन्य खाने के साथ अंतिम पूजा करता है। आरती और हवन करने के बाद पूरे विधि-विधान के साथ गणपति का विसर्जन किया जाता है।

Latest Videos

1. गणपति विसर्जन करने के लिए सबसे पहले आप किसी स्वच्छ और बड़े बर्तन में पानी भरें। आप इसमें इतना पानी ले जिसमें बप्पा की प्रतिमा पूरी तरह से डूब जाए। अब इस पानी को शुद्ध करने के लिए आपस में थोड़ा सा गंगाजल डाल दें।

2. पानी में गणेश जी की प्रतिमा पूरी तरह से घुल जाए इसके लिए आप पानी में अमोनिया में बाइकार्बोनेट डाल सकते हैं। इससे मिट्टी की प्रतिमा जल्दी घुल जाती है।

3. गणपति विसर्जन से पहले आप गणपति की पूजा अर्चना करें। उन्हें 56 भोग अर्पित करें और आरती हवन के बाद इसमें इस्तेमाल हुई चीजों को एक पोटली में बांध दें और इसे गणेश जी की प्रतिमा के साथ ही विसर्जित करें और बाद में इस पोटली को आप किसी पेड़ पौधे के पास डाल सकते हैं।

4. अब गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए जहां उनकी मूर्ति स्थापित की है, वहां से उन्हें जयकारे लगाते हुए उठाएं और जिस बाल्टी या कंटेनर में आपको उन्हें विसर्जित करना है उसमें धीरे से उनकी प्रतिमा को डालें। इसे एकदम से नहीं छोड़े नहीं तो यह टूट सकती है।

5. गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान आप उनके जयकारे और मंत्रों का जाप करते रहें और प्रतिमा विसर्जित करने के बाद 2 से 3 घंटे तक इसे पानी में ही रहने दें। इससे यह पूरी तरह से घुल जाती है।

6. सबसे जरूरी बात की गणपति जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद इसका पानी इधर-उधर नहीं फेंके ना ही इसपर किसी के पैर पड़ने दें। इसे आप किसी पेड़ के नीचे या गमले में डाल सकते हैं। जैसे तुलसी पीपल इत्यादि।

7. गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद उनसे क्षमा मांगे कि अगर पूजन के दौरान या विसर्जन के दौरान आप से कोई गलती हो गई है तो उसे माफ कर दें और अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- Ganesh Utsav 2022: ऐसा है श्रीगणेश का परिवार, 2 पत्नियों के साथ 2 पुत्र और 1 पुत्री भी हैं शामिल

Ganesh Utsav 2022: किन देशों में 'कांगितेन' और 'फ्ररा फिकानेत' के नाम से पूजे जाते हैं श्रीगणेश

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?