दिल्ली-NCR जैसी हवा? लगाएं ये 10 एयर प्यूरीफायर से भी पावरफुल स्मॉग में बढ़ने वाले पौधे

Published : Dec 21, 2025, 08:10 PM IST
Plants for polluted cities

सार

Smog Resistant Plants: दिल्ली-NCR जैसी प्रदूषित हवा में भी जिंदा रहने वाले 10 सुपर प्लांट्स जानें। ये पौधे धुआं, स्मॉग और धूल में पनपते हैं और एयर प्यूरीफायर की तरह हवा को साफ रखते हैं। घर-बालकनी के लिए बेस्ट नेचुरल सॉल्यूशन।

Plants for Polluted Cities: धुआं, धूल, स्मॉग और प्रदूषण-आज शहरों की यही पहचान बन चुकी है। खासकर दिल्ली-NCR में हवा इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सिर्फ मशीन वाले एयर प्यूरीफायर काफी नहीं हैं, जो हवा को शुद्ध करें। खास बात ये है कि एयर प्यूरीफायर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं, लोगों की सैलरी या बजट उतनी नहीं की वो एयर प्यूरीफायर पर पैसा लगाएं। ऐसे में प्रकृति ने हमें इससे कहीं ज्यादा असरदार समाधान दिया है, सुपर प्लांट्स, जो स्मॉग में भी जिंदा रहते हैं और हवा को साफ करने में मदद करते हैं। ये पौधे कम देखभाल में भी बढ़ते हैं और घर-ऑफिस की हवा को बेहतर बनाते हैं। कोहरा, धुंध और प्रदुषण में लोगों की ये शिकायत आ रही है कि पौधे धूप की कमी के कारण मर रहे हैं, पौधों की ग्रोथ प्रदूषण के कारण बढ़ नहीं रही है। ऐसे में ये पौधे घने कोहरे, धूंध और प्रदुषण में भी सर्वाइव करते हैं।

1. स्नेक प्लांट

ये पौधा रात में भी ऑक्सीजन रीलीज करता है और स्मॉग, धुआं और जहरीली गैसों को एबजॉर्ब करने में बहुत असरदार है।

2. मनी प्लांट

धूल और पॉल्युटेड हवा में भी तेजी से बढ़ता है। फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसे टॉक्सिन्स को कम करता है।

इसे भी पढ़ें- ऑर्गेनिक गार्डनिंग क्या है? बिना केमिकल कैसे उगाएं पौधे?

3. एरेका पाम

एरका पा ऐसा पौधा है जो कि इनडोर एयर को मॉइस्चराइज करता है और हाई पॉल्युशन में भी हरा-भरा रहता है।

4. पीस लिली

कम रोशनी और स्मॉग दोनों में तेजी से बढ़ता है। हवा से हानिकारक केमिकल्स को फिल्टर करता है और हवा को शुद्ध करता है।

5. रबर प्लांट

इसके बड़े पत्ते हवा से धूल कणों को पकड़ लेते हैं और हवा को साफ करते हैं। ये पौधा प्रदूषित वातावरण में भी मजबूत रहता है।

6. एलोवेरा

कम पानी में भी जिंदा रहता है और हवा में मौजूद जहरीले गैस और प्रदुषण को कम करता है।

7. स्पाइडर प्लांट

ये पौधा धुएं और कार्बन मोनोऑक्साइड को सोखने में मदद करता है, बालकनी, हॉल और बेडरूम तीनों के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

8. तुलसी

स्मॉग और बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार ये पौधा हर हिंदू घर में आसानी से पाया जाता है। साथ ही ये इम्युनिटी बढ़ाने वाला औषधीय पौधा भी है।

9. बांस पाम

कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने में असरदार, ये पौधा स्मॉग और प्रदूषण वाले शहरों के लिए बेस्ट है।

10. फिलोडेंड्रॉन

कम रोशनी, धूल और प्रदूषण- तीनों में आसानी से बढ़ता है और हवा को साफ रखता है।

इसे भी पढ़ें- ग्रोथ रूक गई है, फूल नहीं खिल रहे? सर्दियों में ऐसे करें गुड़हल के पौधे की केयर

PREV

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Gardening Tips: ठंड में रुक गई सब्जियों की ग्रोथ? ये आसान ट्रिक बचा लेगी आपकी मेहनत
सिर्फ 6 स्टेप्स में सीखें गमलों में पालक उगाना, 40 दिनों में पाएं ताजी हरी-भरी सब्जियां