Hibiscus Winter Care: सर्दियों में गुड़हल की ग्रोथ रुक गई है और फूल नहीं खिल रहे? सही धूप, सीमित पानी, हल्की खाद, प्रूनिंग और ठंडी हवा से बचाव अपनाकर आप विंटर सीजन में भी गुड़हल को हरा-भरा और फूलों से भरपूर रख सकते हैं।
Winter Hibiscus Care: सर्दियों में अक्सर देखा जाता है कि गुड़हल के पौधे की ग्रोथ धीमी हो जाती है और फूल आना लगभग न के बराबर हो जाता है। ठंडी हवा, कम धूप और गलत पानी देने के तरीके इसकी सबसे बड़ी वजह होती हैं। जबकि सही देखभाल के साथ सर्दियों में भी गुड़हल को हरा-भरा और हेल्दी रखा जा सकता है। अगर आपके गुड़हल में कली नहीं आ रही या पत्ते पीले पड़ रहे हैं, तो नीचे बताए गए विंटर केयर टिप्स जरूर अपनाएं।

सर्दियों में धूप है सबसे जरूरी
गुड़हल को रोजाना कम से कम 4-5 घंटे की सीधी धूप चाहिए। सर्दियों में इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप सीधे मिले। धूप की कमी से पौधा कमजोर हो जाता है और फूल आना बंद हो जाता है।
पानी देने में न करें गलती
ठंड में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए रोज पानी देना नुकसानदायक हो सकता है। जब ऊपर की मिट्टी पूरी तरह सूख जाए तभी पानी दें। जरूरत से ज्यादा पानी जड़ों को सड़ा सकता है, जिससे ग्रोथ रुक जाती है।
हल्की लेकिन सही खाद दें
सर्दियों में ज्यादा खाद देने से बचें। महीने में एक बार सरसों खली का पानी या गोबर की सड़ी खाद दें। चाहें तो केले के छिलके का पाउडर या घर की बनी लिक्विड खाद भी डाल सकते हैं, इससे फूल जल्दी आती है।
इसे भी पढ़ें- पूजा रूम में रखे हैं तुलसी, आंवला और केले का पौधा, जानें इन्हें सूखने से कैसे बचाएं?
प्रूनिंग और सूखे पत्ते हटाएं
नवंबर-दिसंबर में हल्की प्रूनिंग करें। सूखी टहनियां, पीले पत्ते और कमजोर हिस्से काट दें। इससे नई शाखाएं निकलती हैं और फूल ज्यादा खिलती है।
ठंडी हवा से बचाव करें
तेज ठंडी हवा गुड़हल को नुकसान पहुंचाती है। बहुत ज्यादा ठंड वाले इलाकों में रात के समय पौधे को दीवार के पास रखें या हल्के कपड़े से ढक दें। गमले में लगा पौधा हो तो उसे जमीन से थोड़ा ऊपर रखें।
इसे भी पढ़ें- Plant Repotting in Winter : सर्दियों में पौधे का गमला बदलना सही है या नहीं?
कीट और फंगस पर रखें नजर
सर्दियों में एफिड्स और फंगस की समस्या बढ़ जाती है। 10-15 दिन में एक बार नीम तेल या नीम पानी का स्प्रे करें। इससे पौधा हेल्दी रहेगा और ग्रोथ बनी रहेगी।
