Tulsi Kela Amla Plant Care: पूजा रूम में रखे तुलसी, आंवला और केले के पौधे सही धूप, सीमित पानी और उचित खाद न मिलने से सूख सकते हैं। जानें इन पवित्र पौधों की आसान देखभाल, सही सिंचाई और रोशनी के टिप्स, जिससे ये लंबे समय तक हरे-भरे और स्वस्थ रहें।
Indoor Plant Care: घर के पूजा रूम में तुलसी, आंवला और केले का पौधा रखना धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन बंद जगह, कम धूप और सही तरीके से पानी न मिलने की वजह से ये पौधे जल्दी मुरझाने या सूखने लगते हैं। अगर सही देखभाल न की जाए, तो पूजा रूम में रखे पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। थोड़ी-सी समझदारी और सही देखभाल से इन पौधों को लंबे समय तक हरा-भरा रखा जा सकता है।
पूजा रूम में पौधे रखने से पहले ध्यान देने वाली बातें

पूजा रूम कम हवा और कम रोशनी वाला जगह होता है। इसलिए पौधों को ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम-से-कम 2-3 घंटे नेचुरल लाइट जरूर मिले। अगर पूजा रूम पूरी तरह बंद है, तो पौधों को रोज थोड़ी देर बालकनी या खिड़की के पास रख सकते हैं।
तुलसी के पौधे की सही देखभाल
तुलसी को रोजाना थोड़ी धूप की जरूरत होती है। सुबह की धूप इसके लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। पानी तभी दें जब ऊपर की मिट्टी सूखी लगे। ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ जाती हैं। हफ्ते में एक बार गाय के गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाने से तुलसी हरी-भरी रहती है। सूखे पत्ते समय-समय पर हटाते रहें।
इसे भी पढ़ें- Summer Watering Tips: गर्मियों में पौधों को पानी कब और कितना दें?
आंवला पौधे को सूखने से कैसे बचाएं
आंवला का पौधा इंडोर रखने पर जल्दी कमजोर हो सकता है। इसे सप्ताह में 2-3 बार धूप में रखना बेहद जरूरी है। मिट्टी ज्यादा गीली न रखें। महीने में एक बार सरसों खली या ऑर्गेनिक खाद देने से इसकी ग्रोथ बनी रहती है। बहुत ठंड या नमी वाले जगह से इसे दूर रखें।
केले के पौधे की देखभाल
केले का पौधा ज्यादा पानी पसंद करता है, लेकिन हर वक्त पानी बिल्कुल नहीं डालें। मिट्टी हमेशा हल्की नम रखें, ज्यादा मिट्टी ग्रोथ रोक सकती है। केले को रोशनी और गर्माहट चाहिए, इसलिए इसे पूरी तरह बंद कमरे में न रखें। महीने में एक बार पोटाश युक्त खाद या केले के छिलके का पानी डालना इसके लिए ग्रोथ के लिए सही होता है।
सिंचाई और मिट्टी से जुड़ी जरूरी सावधानियां
तीनों पौधों के लिए अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी का यूज करें। गमले में नीचे छेद जरूर हों ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल सके। पानी हमेशा सुबह के समय दें, इससे नमी लंबे समय तक बनी रहती है और पौधा हेल्दी रहता है।
इसे भी पढ़ें- फूलों से लहलहाएंगे हैंगिंग बास्केट, ये 10 पौधे लगाकर बढ़ाएं सुंदरता
