Plant Watering Tips Summer: गर्मियों में पौधों को सही समय और सही मात्रा में पानी देना बेहद जरूरी है। सुबह 5-8 बजे या शाम को पानी दें, दोपहर से बचें। पौधे की किस्म और गमले के साइज के अनुसार पानी देने से पौधे हरे-भरे और स्वस्थ रहते हैं।
Summer Plant Watering: आजकल लोगों को गार्डनिंग का शौक तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आप भी घर में पौधे लगाने के शौकिन हैं और आपको इसके बेसिक नहीं पता तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हमने बताया है कि गर्मियों में पौधों में पानी डालने का सही वक्त क्या है, कब डालना चाहिए और कब नहीं। गर्मियों में तेज धूप और बढ़ा हुआ तापमान पौधों की नमी बहुत जल्दी खत्म कर देता है। इस मौसम में लोगों को ऐसा लगता है कि जितनी ज्यादा गर्मी उतना ज्यादा पौधों को पानी की जरूरत। अगर सही समय और सही मात्रा में पानी न दिया जाए, तो पौधे मुरझाने लगते हैं, पत्ते जल जाते हैं और उसकी ग्रोथ रुक जाती है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि गर्मियों में पौधों को पानी कब देना चाहिए और कितना देना सही रहता है, ताकि वे हरे-भरे और स्वस्थ रहें।
गर्मियों में पौधों को पानी देने का सही समय क्या है?
- गर्मियों में पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह 5 से 8 बजे के बीच होता है।
- इस समय तापमान कम होता है, जिससे पानी जल्दी भाप नहीं बनता और जड़ें इसे अच्छी तरह कर पाती हैं।
- अगर सुबह संभव न हो, तो शाम 6:30 बजे के बाद भी पानी दिया जा सकता है।
- दोपहर की तेज धूप में पानी देने से पत्ते झुलस सकते हैं और पौधों को नुकसान पहुंचता है।
इसे भी पढ़ें- घर का तापमान कम करने वाले 7 पौधे, लगाएं और बढ़ाएं खूबसूरती
गर्मियों में पौधों को कितना पानी दें?
- पानी हमेशा जरूरत के हिसाब से दें, न ज्यादा न कम।
- छोटे गमले वाले पौधों को रोजाना थोड़ा पानी देना सही रहता है, जबकि बड़े गमलों और जमीन में लगे पौधों को 2-3 दिन में एक बार गहराई तक पानी देना चाहिए।
- ध्यान रखें कि मिट्टी ऊपर से सूखी दिखे तभी पानी दें।
- सक्सुलेंट और कैक्टस जैसे पौधों को बहुत कम पानी की जरूरत होती है, इन्हें 7-10 दिन में एक बार ही पानी दें।
इसे भी पढ़ें- ऑफिस डेस्क के लिए एयर-प्यूरीफाइंग पौधे, खूबसूरती के साथ डबल फायदा
