Flower Plants for home: कड़ाके की ठंड में भी खिलेंगे ये 5 फूल, देखें लिस्ट

Published : Dec 16, 2025, 11:05 AM IST
winter flower plant in india

सार

Flower Plant for Winter: सर्दियों में फूल के पौधे जल्दी खराब होते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे 5 फ्लावर प्लांट की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कड़कड़ाती ठंड में भी बगिया को गुलजार कर देंगे। 

ठंड के मौसम में ज्यादातर लोगों को लगता है कि फूल देने वाले पौधे अक्सर खराब हो जाते हैं। इन्हें पाला या सर्दी लगने का डर हमेशा रहता है, लेकिन अगर कहा जाए ऐसा नहीं तो आप क्या कहेंगे। दअसल, दिसंबर से जनवरी के मौसम में खिलने वाले पौधों की लिस्ट आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिन्हें आसानी से गमलों में लगाया जा सकता है, साथ ही इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। जितनी भी सर्दी क्यों न पड़े, ये पौधे फूल देते हैं। बगिया को कड़कड़ाती सर्दी में गुलजार करना चाहते हैं तो इन 5 Flower Plant के बारे में पता होना चाहिए।

सर्दियों में फूल देने वाले पौधे

पैंसी-वायोला (Pansies & Violas Plant)

बालकनी या गार्डन को कलरफुर बनाने के लिए पैंसी और वायोला का पौधा लगा सकते हैं। ये ठंड में बड़े-बड़े और कई रंगों के फूल देता है।

  • ठंड के मौसम में तेजी से बढ़ते हैं
  • 6-8 हफ्तों में फूल आ जाते हैं
  • पौधे को धूप वाली जगह रखें
  • मिट्टी सूखने पर ही पानी दें

कार्नेशन (Carnation Flower Plant)

कार्नेशन का पौधा बेहद खास होता है। यहा पौधे ठंड में बड़ी आसानी से खिल जाता है। यहां पर आपको एक सामान की बजाय अलग-अलग रंग की झालर वाली पत्तियां मिलती हैं।

  •  7-8 घंटे की धूप जरूरी
  • लंब समय तक फूल देते हैं
  • पौधे में पानी न जमने दें
  • हर 15-20 दिन में खाद डालें

ये भी पढ़ें- How to Grow Mint: कबाड़ से जुगाड़ ! प्लास्टिक की बोतल में पुदीना कैसे उगाएं ?

हैमामेलिस (Witch-hazel Plant)

ये पौधा सर्दियों में लगाने के लिए बिल्कुल मुफीद है। आप इसे ठंड में लगाएं और कुछ ही दिनों में फूल पाएं। ये गार्डन के लिए परफेक्ट च्वाइस है।

  • सीधे धूप में मत रखें
  • आंशिक सनलाइट का यूज
  • नमी वाली मिट्टा का इस्तेमाल करें

स्नैपड्रैगन या एंटीरिनम ( Snapdragon & Antirrhinum)

स्नैपड्रेगन को हिंदी में एंटीरिनम नाम से जाना जाता है। ये पधा ड्रैगन के खुले मुंह के सामान फूल देता है, जो दिखने में सुंदर लगते हैं। यूरोपीय देशों में ये पौधा खूब पसंद किया जाता है। आप भी गार्डन में यूनिक चाहते हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

  • ठंडे मौसम में अच्छे से बढ़ता है
  • 6-8 घंटे धूप की जरूरत
  • सूखी मिट्टी में अच्छे से खिलता है

ये भी पढ़ें- फूलों से लहलहाएंगे हैंगिंग बास्केट, ये 10 पौधे लगाकर बढ़ाएं सुंदरता

पिटुनिया (Petunia Plant)

साउथ अमेरिका में पाया जाने वाला पिटुनिया फ्लावर रंगों की विविधता के लिए जाना जाता है। यहां पर एक नहीं बल्कि लाल-पीले नीले से लेकर तमाम तरह के कलर फ्लावर मिलते हैं।

  • टिप- 30-45 दिनों में फूल देता है
  • 5-7 घंटे धूप दिखाएं
  • सूखे फूलों को समय-समय पर हटाते रहें

PREV

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Articles on

Recommended Stories

फूलों से लहलहाएंगे हैंगिंग बास्केट, ये 10 पौधे लगाकर बढ़ाएं सुंदरता
2 इंच से 8 इंच के गमले में साल भर ले सकेंगे धनिया का स्वाद, छोटे पॉट में लगाएं ऐसे