How to grow mint at home in water: सर्दियों में पुदीना का पौधा तेजी से बढ़ता है। अगर आपके पास भी गमला नहीं है तो परेशान होने की बजाय यहां जानें पानी में पुदीना कैसे उगाएं ? आसान टिप्स के साथ
सर्दियों में पौधे अच्छे से खिलते हैं। आप भी घर में किचन गार्डन की शुरुआत करने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या करें और जगह भी कम है तो क्यों सीधे ढेर सारी सब्जियां उगाने की बजाय हल्की शुरुआत की जाए। आपने गमले में पौधे लगते हुए जरूर देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक की बोतलों में भी पौधे लगाए जा सकते हैं। ऐसे में आज जानें सबसे आसान सब्जी पुदीना को बोतल में उगाने का आसान तरीका। इसके लिए न तो मिट्टी की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी गमले की।
घर पर पुदीना कैसे उगाएं ?
- यदि, प्लास्टिक की बोतल में पुदीना लगा रहे हैं तो तापमान का ध्यान रखें।
- ज्यादा सर्दी में ये खराब हो सकता है
पुदीना को पानी में कैसे लगाएं?
- 2 लीटर वाली खाली प्लास्टिक बोतल
- साफ पानी
- पुदीना की पत्ती लगी टहनियां
- कैंची

पौधे के लिए बोतल कैसे कांटे ?
- बोतल को अच्छे से धो लें
- ऊपर साइड से ढक्कन कसकर बंद करें
- ढक्कन में छिद्र जरूर करें ताकि हवा जाती रहे आ
- प चाहे तो बोतल को आधा काट भी सकते हैं
ये भी पढ़ें- घर की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये 5 रंग बिरंगी पत्तियों वाले इनडोर प्लांट्स
पानी में पुदीना कब तक रख सकते हैं?
- बोतल के लिए पुदीना की 4-5 इंच लंबी टहनी लें
- नीचे की तरफ पत्तियों को हटा दें, ताकि ये पानी में खराब न हो
- ऊपर की पत्तियां साफ करें और उसे वैसे ही रहने दें
- कटी हुई बोतल में साफी पानी भरें
- पुदीना की टहनी पानी में डालें (ध्यान रखें, जहां से पत्तियां हटाई थीं, वो पूरी तरह से पानी में डूबा हो)
- बोतल को ऐसी जगह रखें, जहां इनडायरेक्ट सनलाइट आती हो
ये भी पढ़ें- Best Spice Plant: किचन गार्डन दिखेगा हरा-भरा, गमले में उगाएं 10 मसाले
पौधों का पानी कब बदलना चाहिए ?
- पुदीना के पौधे का पानी 3-4 दिन में बदलते रहे
- बोतल में हल्दी-नीम का पानी दें, ये फंगस से बचाता है
- 10-15 दिनों में पुदीना की टहनी में जड़ दिखने लगेंगी
- जब जड़े 2-3 इंच लंबी हो जाए पुदीना बढ़ने लगेगा
पुदीना कब और कैसे लगाना चाहिए?
- पुदीना का पौधा बढ़ना शुरू हो गया है तो आप इसे हाइड्रोपोनिक तरीके से बढ़ाते रहे
- बोतल छोटी लग रही है तो आप इसे मिट्टी भरे गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं
- ट्रांसप्लांट करने से पत्तियां और तेजी से आती हैं
पुदीना उगाने के टिप्स
- कभी भी बोतल को सीधे धूप में मत रखें
- ज्यादा टहनियों की बजाय 4-5 टहनियां लगाएं
- पानी में जड़े धीरे आ रही हैं तो 1 चम्मच गुड़-पानी का इस्तेमाल करें
