घर का AQI रखता है 10-60, पीस लिली को सूखने से बचाने के लिए जानें आसान तरीका

Published : Nov 28, 2025, 02:06 PM IST
Peace Lily Care Tips

सार

Peace Lily Care Tips: पीस लिली एक खूबसूरत इंडोर प्लांट है, जो घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है। यहां हम आपको पीस लिली की सही केयर टिप्स बताएंगे, ताकि आपका पौधा कभी सूखे या मरे नहीं।

How To Prevent Peace Lily: पीस लिली इंडोर का सबसे सुंदर प्लांट माना जाता है। हालांकि यह काफी महंगा होता है। पीस लिली 200-300 रुपए के अंदर नर्सरी में मिलती हैं। इतना महंगा प्लांट जब घर पर लेकर आते हैं, तो कुछ ही दिनों में इसकी पत्तियां काली पड़ने लगती है और सूख जाती है। जिससे आपको कोफ्त भी होता है। लेकिन हम आपको पीस लिली का ख्याल रखने का आसान तरीका बताएंगे, जिसे फॉलो करते ही आपका पीस लिली लहलहा उठेगा। इतना ही नहीं आप एक पीस लिली से कई पौधे अलग से बना सकते हैं। तो चलिए बताते हैं, प्लांट लगाने से लेकर इसका ख्याल रखने तक का तरीका।

नर्सरी से लाने के बाद पीस लिली की पौधे की रिपोर्टिंग करने का तरीका

नर्सरी में प्लांट को हरा-भरा बनाए रखने के लिए बहुत ही केमिकल का प्रयोग किया जाता है। इसलिए जब इसे घर लाएं तो एक दो दिन छोड़ दें और फिर रिपोर्टिंग करें। इसके लिए आपको एक खास मिट्टी तैयार करनी पड़ेंगी। 8-10 इंच का गमला पीस लिली को लगाने के लिए काफी होता है।

60 प्रतिशत आप मिट्टी लें। इसमें 5 प्रतिशत कोकोपीट डालें। 10 प्रतिशत वर्मी कंपोस्ट मिलाएं। इसमें आप 3 चम्मच पारलाइट (Perite) डालें। 1-2 स्पून बोन मिल (Bone Meal) मिलाकर मिट्टी तैयार करें। इस तरह से मिट्टी बनाने का फायदा होता है कि यह पानी को मिट्टी में रुकने नहीं देता है। मिट्टी लंबे वक्त तक मॉइस्चराइज रहती है। पीस लिली को ज्यादा पानी नहीं पसंद लेकिन मॉइस्चराइज में वो अच्छा ग्रोथ करता है।

दो दिन पर धूप में रखें।

सर्दी के मौसम में पीस लिली को हल्का धूप जरूर लगाएं। सर्दी की धूप पीस लिली को ग्रोथ करने में मदद करती है। इसलिए एक-दो दिन पर कमरे से निकालकर इसे धूप जरूर लगाएं।

लीफ शाइन के लिए स्प्रे

पानी में कुछ बूंदें नीम ऑयल मिलाकर हफ्ते में एक बार पत्तों पर स्प्रे करें। इससे पत्ते चमकदार और कीट-रहित रहते हैं।

महीने में एक बार फीड दें

लिक्विड फर्टिलाइजर या घर का बना खाद (केले के छिलके का पानी/जीवामृत) महीने में एक बार दें। इससे नई पत्तियां तेजी से निकलती हैं। इसके अलावा इसमें दो महीने में एक बार बोन फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं।

और पढ़ें: Areca Palm Care Tips: एरिका पाम से बढ़ाएं लिविंग रूम की सुंदरता, विंटर में डालें 2 तरह के खाद

रूट बाउंड हो तो रीपॉट करें

अगर पत्ते छोटे निकलने लगें या ग्रोथ रुके तो समझ जाएं कि वो छोटे से गमले में फंस गया है। हर 12-18 महीने में बड़े पॉट में इसे जरूर शिफ्ट करें।

AC या हीटर से दूर रखें

पीस लिली को ठंडी हवा या ड्राई हीट पसंद नहीं है। इसे कमरे में ऐसी जगह रखें जहां तापमान स्थिर हो।

पीस लिली घर में लगाने के फायदे

पीस लिली हवा को नेचुरल तरह शुद्ध करती है। यह पौधा हवा से हानिकारक तत्व जैसे बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को अवशोषित करके वातावरण को साफ रखता है। इसकी पत्तियां ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में मदद करती हैं, जिससे घर की हवा फ्रेश और शुद्ध बनी रहती है। साथ ही, पीस लिली कमरे की नमी संतुलित करती है, जिससे स्किन और सांस संबंधी समस्याएं कम होती हैं।

इसे भी पढ़ें: Air Purifier Plants: AQI का असर होगा कम, घर में लगाएं सस्ते 4 प्लांट

PREV

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Articles on

Recommended Stories

नकली से सस्ता मिलेगा रियल क्रिसमस ट्री, आपके होम डेकोर को देगा क्लासी लुक
Summer Vegetables: गर्मियों में कौन से 5 सब्जी के पौधे लगाना सही है?