
ऑफिस की टेबल पर काम करते-करते दिमाग अक्सर थक जाता है ऐसे में एक छोटा-सा बेबी प्लांट भी आपके मूड, प्रोडक्टिविटी और मेन्टल हेल्थ को तुरंत बूस्ट कर सकता है। ये छोटे पौधे न सिर्फ आपके वर्कस्पेस को फ्रेश लुक देते हैं, बल्कि हवा को भी शुद्ध करते हैं और आपको दिनभर पॉजिटिव एनर्जी महसूस कराते हैं। सबसे खास बात, इनको कम जगह, कम पानी और कम केयर की जरूरत होती है। यहां जानें ऑफिस टेबल के लिए 5 परफेक्ट बेबी प्लांट्स, जो आपके वर्कस्पेस को तुरंत सजा देंगे।
मनी प्लांट एक छोटा पावरहाउस हैं। यह सबसे आसान इनडोर प्लांट (Indoor Plant) है। ये कम धूप में भी खूब बढ़ता है और हवा से टॉक्सिन हटाकर ऑफिस को फ्रेश रखता है। आपको पानी हफ्ते में सिर्फ 1 बार देना है। इसे आप छोटे ग्लास जार या कप में भी लगा सकती हैं। आपको बता दें मनी प्लांट गुड लक और पॉजिटिविटी का सिंबल माना जाता है।
और पढ़ें - लोटस प्लांट इनडोर में कैसे लगाएं? कम रोशनी के लिए केयर गाइड
जीरो मेंटेनेस चाहिए तो आपको मिनी सक्यूलेंट प्लांट लेने चाहिए। महीने में सिर्फ 1–2 बार पानी दें। ये ऑफिस टेबल को मॉडर्न और क्लासिक लुक देंगे। इन पौधों को धूप न मिले तो भी चलता है। ये पौधे ऑफिस के AC में भी आराम से सर्वाइव कर सकता है। इसमें कई रंगों और डिजाइंस मिलते हैं।
NASA ने इसे Natural Air Purifier बताया है। ये CO₂ हटा कर ऑक्सीजन बढ़ाता है। थकान, सिरदर्द और स्ट्रेस कम कम करने के साथ-साथ ये लंबे वर्किंग आवर्स वालों के लिए बेस्ट है। ये Low Light में भी बढ़ता है और सिर्फ हफ्ते में 1 बार पानी चाहिए होता है।
और पढ़ें - पाइनएप्पल डंठल से बनाएं प्लांट, 14 महीने में देने लगेगा फल
कम पानी में भी महीनों चलने वाला प्लांट चाहिए तो फिर ZZ Plant को चुनें। ये बहुत तेजी से ग्रो करता है और ग्लॉसी लीफ्स टेबल को रिच लुक देती हैं। साथ ही ये सेकंड हैंड स्मोक और डस्ट भी कम करता है। बिजी शेड्यूल वालों के लिए ये बेस्ट है क्योंकि ये प्लांट खुद को अपने आप ही संभाल लेता है।
लकी बैंबू प्लांट पानी में बहुत ही आसानी से चलता है। ये जार, मग या छोटे ग्लास में भी फिट हो जाता है। Vastu में इसे गुड लक के लिए रखा जाता है। ये प्लांट डेस्क को शांत और पॉजिटिव वाइब देता है। डेस्क पर भी अट्रैक्टिव दिखता है।
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.