lotus plant indoor care: क्या आपका भी सपना है घर में कलम का फूल खिलाने का? अगर हां तो यहां जानें इनडोर लोटस प्लांट लगाने की बेस्ट टिप्स।
लोटस यानी कमल का पौधा शुद्धता, पॉजिटिव एनर्जी और प्रॉस्पेरिटी का प्रतीक माना जाता है। आमतौर पर लोग इसे आउटडोर तालाब या बड़े कंटेनर में लगाते हैं, लेकिन अगर सही तरीके अपनाएं तो कमल को इनडोर भी खूबसूरती से उगाया जा सकता है। इसकी बड़ी हरी पत्तियां और सुंदर फूल घर का पूरा माहौल बदल देते हैं। यहां जानें घर के अंदर लोटस प्लांट लगाने का सबसे आसान और असरदार तरीका।
इनडोर में लोटस प्लांट से लिए सही कंटेनर
कमल को ज्यादा मिट्टी और चौड़ा स्पेस चाहिए होता है। इसलिए इनडोर के लिए 40–50 सेमी चौड़ा बर्तन या टब लें। अब गहराई 15–20 सेमी हो। साथ में मैट ब्लैक या सिरेमिक का कंटेनर लें, इससे पानी ठंडा रहता है। ध्यान रखें कंटेनर में ड्रेनेज होल नहीं होना चाहिए।
और पढ़ें - घर पर वॉटर प्लांट कैसे रखें? घर बनेगा मॉडर्न संग ग्रीन
लोटस प्लांट की मिट्टी कैसी हो?
कमल मड बेस्ड मिट्टी में खूब बढ़ता है। ऐसे में 70% क्ले वाली मिट्टी और 30% काऊ डंग कंपोस्ट मिट्टी को पानी में घोलकर कीचड़ जैसा पेस्ट बनाएं, फिर कंटेनर में फैलाएं। इससे आपका लोटस प्लांट अच्छे से ग्रोथ पकड़ेगा।
ट्यूबर या सीड में क्या लगाएं?
इनडोर के लिए लोटस ट्यूबर सबसे बेस्ट है। इसे मिट्टी में आड़ा रखें और नोक वाली साइड ऊपर की ओर खुली हो। ध्यान रखें ट्यूबर दबे नहीं, वरना सड़ जाते हैं। सीड से कमल इनडोर धीमा बढ़ता है, इसलिए ट्यूबर लें।

लोटस पॉट में पानी कितना भरें?
शुरुआत में सिर्फ 5–7 सेमी पानी और पत्ते निकलने के बाद 15–20 सेमी तक पानी भरें। हमेशा क्लोरीन-फ्री पानी इस्तेमाल करें। हर 10–12 दिन में पानी बदलने की आदत डालते हैं तो ये ज्यादा अच्छा रहेगा।
और पढ़ें - Air Purifier Plants: AQI का असर होगा कम, घर में लगाएं सस्ते 4 प्लांट
इनडोर में रोशनी कैसी होनी चाहिए?
कमल को 6 घंटे ब्राइट लाइट चाहिए। इनडोर में बड़ी खिड़की के पास रखें। ईस्ट या साउथ वाली लाइट सबसे सही रहती है। अगर नैचुरल लाइट कम है तो ग्राउंड LED ग्रो-लाइट लगाएं। ध्यान रखें कमल गर्म तापमान में तेजी से बढ़ता है। वहीं ठंड में ग्रोइंग धीमी हो जाती है। सर्दियों में कंटेनर को कमरे के गर्म कोने में शिफ्ट करें।
कब खिलता है इनडोर लोटस?
सही कंटेनर, धूप और पानी मिलने पर 60–90 दिनों में फूल आ जाते हैं। छोटे पत्तों से शुरू होकर वह धीरे-धीरे डेकॉरेटिव इनडोर प्लांट जैसा दिखने लगता है। अगर पीली पत्तियों को तुरंत हटा दें और पानी बहुत ज्यादा न भरें। मच्छर न पनपे इसके लिए पानी में नीम ऑयल की 5–7 बूंद डालें। हर महीने 1 बार स्लो-रिलीज वॉटर फर्टिलाइजर टैब डालें।
