Vegetable Seed Price: सब्जियों से महकेगी बगिया, ₹50 में मिल रहे ये 5 बीज

Published : Jan 06, 2026, 02:54 PM IST

Cheap Vegetable Seeds: किचन गार्डन के लिए 30-50रु में देखें सब्जियों के बीज, जो हर किसी के बजट में फिट होने के साथ बालकनी को महकाएंगे। ये लिस्ट आपका काम और भी आसान करेगी। 

PREV
16
किचन गार्डन में उगाएं सब्जियां

सर्दियों में किचन गार्डन में सब्जी उगाने का मजा ही कुछ और रहा है। आपको भी लगता है घर में सब्जियों की खेती करना मुश्किल है तो ऐसा नहीं है। यहां देखें, 30-50रू के अंदर मिलने वाले उन वेजिटेबल सीड्स की लिस्ट, जिसे आसानी से भारत सरकार के अधीन नेशनल सीड कॉरपोरेशन (NSC) के स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है। खास बात है कि ये बीज उच्च गुणवत्ता के साथ आते हैं। तो चलिए फोटो गैलरी के जरिए जानते हैं, कौन से सीड्स काम आसान करेंगे।

26
बंधा गोभी बीज (Cabbage Seeds)

बंधा गोभा का इस्तेमाल सब्जी से लेकर चाइनीज फूड और मंचूरियन में किया जाता है। सर्दियों के मौसम में ये सब्जी अच्छी से बढ़ती है। बच्चे अक्सर चाउमीन- फ्राई राइस की डिमांड करते हैं तो इसे उगा सकते हैं। माय स्टोर्स से इसे 5 ग्राम बीज 35रु में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- Home Indoor Plant : कम पानी में खिलेंगे 5 इनडोर फूल, घर बनाएं स्मार्ट

36
खीरे के बीज (Cucumber Seeds)

माय स्टोर पर काशी नूतन वैरायटी के खीर के बीज 100रु की बजाय 60% डिस्काउंट के साथ 40रुपए में खरीद सकते हैं। इसे IIVR वाराणसी द्वारा विकसित किया गया है।

खीरा उगाने का आसान तरीका

  • फवरी से जुलाई में पैदावार
  • 12-15 इंच गमला लें
  • भुरभरी मिट्टी के साथ गोबर खाद की जरूरत
  • बेल उगने पर जाली बांधे
  • 30-40 दिन में फसल आ जाएगी
46
लोबिया के बीज (Cowpea Beans Seeds)

लोबिया की सब्जी भारतीय घरों में खाई जाती है। बाजार में ये काफी ज्यादा महंगी होती है। ऐसे में आप इसे घर पर ही लगाए। माय स्टोर पर लोबिया के बीज 45रु में उपलब्ध है।

लोबिया का पौधा कैसे लगाएं ?

  • फरवरी से जुलाई उगाने का समय
  • भरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें
  • हर रोज पानी दें
  • 5-6 घंटे धूप दिखाएं
  • 40-45 दिन में सफल तैयार

ये भी पढ़ें- कहीं और नहीं होगा दीदार ! 5 दुर्लभ हिमालयन फ्लावर प्लांट

56
लौकी बीज (Bottle Gourd Seeds)

लंबी लौकी की तरह गोल लौकी भी खाने में टेस्टी होती है। आप भी किचन गार्डन में लौकी लगाने की सोच रहे हैं तो इसे माय स्टोर से 10 ग्राम बीज मात्र 30रु में खरीद सकते हैं।

घर पर लौकी कैसे लगाएं ?

  • फरवरी-मार्च में लौकी की बढ़िया पैदावार
  • भरभरी मिट्टी के साथ रेत लें
  • बीज बोते समय वर्मीकंपोस्ट मिलाएं
  • 5-6 घंटे की धूप जरूरी
  • फूल आने पर जैविक खाद दें
66
लाल मूली के बीज (Radish Red Globe Seeds)

गार्डन या बालकनी में मूली लगाने की सोच रहे हैं तो इस बार सफेद नहीं बल्कि लाल मूली लगाएं। NSC के MyStore वेबसाइट पर 10 ग्राम बीज 69% डिस्काउंट के साथ ₹30 में खरीद सकते हैं। यहां पर आपको कुल 50 बीज मिलेंगे, जो आसानी से मिट्टी में लगाएं जा सकते हैं।

लाल मूली कैसे उगाएं ?

  • रेतीली दोमट मिट्टी का इस्तेमाल करें
  • सिंतबर से जनवरी में अच्छी पैदावार
  • जल निकासी वाला गमला लें
  • बोते समय गोबर की खाद डालें
  • 4-6 घंटे धूप दिखाएं

नोट- यहां पर दी गई सारी जानकारी National Seed Corporation और माय स्टोर के ऑफिशियल स्टोर से ली गई है। एशियानेट हिंदी ऐसा कोई भी दावा नहीं करता है। कोई भी बीज खरीदने से पहले रिटर्न, पेमेंट और ऑर्डर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Photos on

Recommended Stories