छोटा सा मेथी दाना आपके बालों के लिए है रामबाण, इस तरह इससे बनाएं तीन हेयर मास्क

Published : Nov 08, 2022, 12:04 PM IST
छोटा सा मेथी दाना आपके बालों के लिए है रामबाण, इस तरह इससे बनाएं तीन हेयर मास्क

सार

मेथी दाना हमारी सेहत के लिए रामबाण होता है। यह स्किन और बालों के लिए तो और भी चमत्कारी है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बालों के लिए इसका किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए।  

लाइफस्टाइल डेस्क : घने, मुलायम, मजबूत बाल इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण अधिकतर लोग बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। जिसमें हेयर लॉस से लेकर ड्राई, फ्रिजी हेयर तक शामिल होते हैं। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए मेथी दाना बेहद कारगर होता है। यह छोटा सा मेथी दाना बालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। बस हफ्ते में एक बार मेथी दाने का इस्तेमाल अपने बालों में करना है और आप झड़ते बाल, गंजेपन, ड्राई हेयर और डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं मेथी दाने से बनने वाले 3 हेयर मास्क, जो आपके बालों की हर समस्या का समाधान है...

झड़ते बालों के लिए
अगर आप झड़ते हुए बालों से परेशान हैं और गंजेपन का शिकार हो रहे हैं, तो आपके लिए यह पैक बेहद कारगर हो सकता है। इसके लिए एक चम्मच मेथी दाने को रातभर भिगा दें। इसे अगली सुबह एक चम्मच नारियल के तेल के साथ अच्छी तरह से पीस लें। इसमें दो चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाकर इसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इससे झड़ते हुए बालों से छुटकारा मिलता है।

रूखे और बेजान बालों के लिए 
बालों में केमिकल, हीट और धूल-मिट्टी के कारण ये रूखे और बेजान हो जाते हैं। जिन्हें हम ड्राई और फ्रिजी हेयर कहते हैं। इससे बचने के लिए आप घर पर ही मेथी दाने का पाउडर बना लें। एक चम्मच मेथी दाना पाउडर में आधा मैश किया हुआ केला मिलाएं। इसमें एक चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह से मिलाकर इसे अपने पूरे बालों पर लगा लें। आधे घंटे तक इसे रहने दें और साधारण पानी या किसी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें। आप देखेंगे कि एक ही इस्तेमाल से आपके बाल सिल्की और शाइनी लगने लगेंगे।

लंबे और घने बालों के लिए 
हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने हो। इतना ही नहीं मर्दों को भी घने और मजबूत बाल बेहद पसंद होते हैं। ऐसे में आप हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच मेथी दाने को रात भर भिगाकर रख दें। अब दो चम्मच दही, एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर तीनों को पीस लें और इसे अपने बालों पर 1 घंटे के लिए लगाएं और फिर शैम्पू से इसे धो लें। इससे बाल मजबूत, घने और लंबे होते हैं।

ये भी पढ़ें- बॉडी के लिए क्यों जरूरी है कोलेजन, जानें इसके फायदे और इसे बढ़ाने के तरीके

Fake eyelashes लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस इस तरह से पलकों के बाल को बनाएं लंबा और घना

PREV

Recommended Stories

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!