'वैजाइना में इंजेक्शन लगाया और फिर...' - 12 महिलाओं के डरावने फर्टिलिटी क्लिनिक अनुभव

horrifying fertility experiences: 12 महिलाओं ने फर्टिलिटी क्लिनिक के अपने कुछ सबसे डरावने अनुभवों को शेयर कर सबको हिला दिया है। क्योंकि इन महिलाओं ने बताया कि बिना पेनकिलर्स दिए ही उनकी फर्टिलिटी प्रक्रिया को पूरा किया गया।

हेल्थ डेस्क: फर्टिलिटी ट्रीटमेंट (Fertility treatment) यानि आईवीएफ एक बहुत ही पॉपुलर प्रजाजन ट्रीटमेंट है। यह बांझपन से पीड़ित कपल्स के लिए वाकई किसी वरदान से कम नहीं है। आईवीएफ के दौरान जैसा कि हम जानते हैं स्त्री के अंडे और पुरुष के स्पर्म को लैब में फर्टिलाइज करके भ्रूण का निर्माण किया जाता है और इसे महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है। दुनियाभर में कई फर्टिलिटी क्लिनिक हैं जहां पर उन कपल्स की मदद की जाती है जिन्हें बच्चे पैदा करने में दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन कई बार फर्टिलिटी क्लिनिक कपल्स की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं।

फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं के दर्दनाक अनुभव

Latest Videos

अब हाल ही में अमेरिका की 12 महिलाओं ने एक पॉडकास्ट के जरिए फर्टिलिटी क्लिनिक के अपने कुछ सबसे डरावने अनुभवों को शेयर कर सबको हिला दिया है। क्योंकि इन महिलाओं ने बताया कि बिना पेनकिलर्स दिए ही उनकी फर्टिलिटी प्रक्रिया को पूरा किया गया। लॉरा जार नाम की महिला ने इस पॉडकास्ट में बताया- 'मुझे कहा गया था कि इस सर्जरी के दौरान मुझे बेहोश करने के लिए दवाइयों का एक आईवी कॉकटेल दिया जाएगा, जिससे मुझे आराम महसूस होगा। लेकिन इस दौरान मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा था वो सब कुछ मुझे महसूस हो रहा था। आप ही सोचिए कोई आपकी वैजाइना में इंजेक्शन लगाए और फिर एक-एक हर अंडों को बाहर खींचे तो आपको कैसा लगेगा।'

ऐसी कई महिलाएं थीं जिनका प्रेग्नेंसी का अनुभव बहुत ज्यादा खराब रहा। लगभग 75 प्रतिशत महिलाओं ने इस प्रोसेस से दौरान बहुत ज्यादा असहनीय दर्द का सामना किया। एक ने अपना अनुभव बताया कि उसे दर्द के दौरान पेनकिलर मेडिसन नहीं मिल रही थीं। नर्स से मांगने पर भी उनसे बहुत गंदे तरीके से उस दर्दभरी स्थिति में बात की। 

नर्स को मिली 10 साल की सजा

सीरियल प्रोडक्शन और द न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से बनाई गई सीरीज 'द रिट्रीवल्स' में येल रिप्रोडक्टिव एंडोक्रिनोलॉजी एंड इनफर्टिलिटी (आरईआई) क्लिनिक में काम करने वाली एक नर्स के बारे में बताया। इनफर्टिलिटी क्लिनिक में काम करने वाली Monticone नाम की नर्स ने साल 2020 में फेंटेनाइल की जगह सेलाइन भरा ताकि लोगों को बिल्कुल भी शक ना हो पाए। यही इंजेक्शन 75 फीसदी मरीजों को सर्जरी से पहले लगाया गया था। मार्च 2021 में एक उपभोक्ता उत्पाद के साथ छेड़छाड़ के एक मामले में दोषी ठहराया गया। इस दौरान उसका नर्सिंग लाइसेंस वापिस ले लिया गया और उसे कम से कम 10 साल की सजा भी सुनाई गई

और पढ़ें-  ब्लैक डायरी: सेक्स करने से पहले पत्नी ने पति के सामने रखें 3 शर्त, लव लाइफ की बज गई बैंड!

कैलिफोर्निया में आया पति-पत्नी से जुड़ा नया विधेयक, 'लिंग संबंधी' शर्तों को खत्म करने का बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता