शादी में डांस करते-करते 19 साल के युवक की मौत, धड़कन का रुकना कोरोना से हैं जुड़ा? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जिम में एक्सरसाइज करते हुए, डांस करते हुए अचानक से मौत होने के कई मामले सामने आए हैं। 19 साल के युवक की शादी में डांस करते-करते मौत हो गई। हार्ट अटैक युवक की मौत की वजह बनी।सवाल आखिर क्यों अचानक मौत की घटना बढ़ गई है। क्या इसका कोरोना से कनेक्शन हैं।

Nitu Kumari | Published : Feb 28, 2023 4:48 AM IST

हेल्थ डेस्क. तेलंगाना के नांदेड़ में डांस करते-करते 19 साल के युवक की मौत हो गई। महाराष्ट्र का रहने वाला मुट्यम निर्मल जिले के पारडी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक अपने पसंदीदा तेलुगु गाने पर डांस कर रहा है। वो काफी जोश में नजर आ रहा है और अचानक जमीन पर गिर पड़ा। जब तक लोगों को कुछ समझ में आता उसकी मौत हो गई थी।

घटना पिछले शनिवार (25 फरवरी) की है। युवक के गिरने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तेलंगाना में एक हफ्ते में चौथी घटना

डॉक्टर के मुताबिक, युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेलंगाना में एक हफ्ते में अचानक हार्ट अटैक की ये चौथी घटना है। 24 फरवरी को सड़क पर अचानक आदमी गिर गया तो ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।

दूसरी घटना 22 फरवरी की है। हैदराबाद के एक जिम में वर्कआउट के दौरान पुलिस कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हैदराबाद में ही

20 फरवरी को शादी समारोह में निभाई जाने वाली हल्दी के दौरान एक व्यक्ति अचानक गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सवाल है कि आखिर हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं। बुजुर्गों को कही जाने वाली यह बीमारी युवाओं में कैसे घर करने लगा है।

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

दैनिक भास्कर ने इसे लेकर कुछ एक्सपर्ट से बातचीत जिसकी मानें तो हार्ट अटैक के मामले पहले भी होते थे। लेकिन अब ज्यादा हाइलाइट हो रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया की मानें तो ऐसा नहीं है कि हार्ट अटैक के मामले पिछले कुछ दिनों से ही सामने आ रहे हैं। इससे पहले भी आते थे। लेकिन अब ज्यादा इसे दिखाया जा रहा है। भारत के लोगों को वेस्टर्न के लोगों से 10 साल पहले हार्ट अटैक होता है। यहां पर युवा ज्यादा है तो इनसे जुड़े केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। वहीं,कुछ हेल्थ एक्सपर्ट ने माना कि कोविड के कारण कुछ लोगों में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या बढ़ी है। लेकिन इनकी संख्या कम है। हार्ट अटैक पहले भी होते थे। लेकिन तब इतना नहीं दिखाया जाता था। किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले रिसर्च करने की जरूरत है।

हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक आने से पहले कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। जिसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अब जबकि इस तरह के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण-

सीने में जकड़न और बेचैनी

सांसों का तेजी से चलना

चक्कर के साथ पसीना आना

नब्ज का कमजोर पड़ना

अपच का अहसास

ठंडा पसीना आना

गर्दन, पीठ, बांह या कंधे में दर्द

जी मिचलाना

और पढ़ें:

जिम-डाइटिंग में क्यों फंसना? ब्लू कलर के प्लेट में खाए खाना और तेजी से करें कम अपना मोटापा

अकेलापन दिमाग से जुड़ी इस गंभीर बीमारी को देता है न्यौता, वक्त रहते हो जाएं सचेत, स्टडी का खुलासा

Share this article
click me!