2 साल की बच्ची की अचानक रुकी सांसें, 5 डॉक्टरों ने हवाई जहाज में बचाई जान

Published : Aug 28, 2023, 07:59 PM IST
2 Year Girl Life Save

सार

AIIMS Doctor Saved 2 Year Old Girl: बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बच्ची की सांसें रुक गईं, सभी ने मामले पर पूरी तरह से ध्यान दिया और बच्ची की जान बचाई। दो साल की एक बच्ची की चमत्कारिक रूप से रिकवरी हुई है।

हेल्थ डेस्क : डॉक्टर्स को धरती पर भगवान यूं ही नहीं कहा जाता है। हाल ही में मेडिकल स्टाफ का एक नया मामला सामने आया है जिसने सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दरअसल कल विस्तारा की उड़ान भरते वक्त सांस रुकने के बाद दो साल की एक बच्ची की चमत्कारिक रूप से रिकवरी हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांच डॉक्टर, जो उसी उड़ान में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने देखा कि बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बच्ची की सांसें रुक गईं, सभी ने मामले पर पूरी तरह से ध्यान दिया और बच्ची की जान बचाई।

2 साल की बच्ची की इमरजेंसी में बचाई जान

क्रू मेंबर्स द्वारा आपातकालीन घोषणा किए जाने के बाद डॉक्टर्स तुंरत सामने आए। उन्होंने बच्ची की जांच की और तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया। प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान ने बच्चे और डॉक्टरों की तस्वीरें भी शेयर की है। एम्स के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर करते हुए कहा गया, ‘विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके-814 में बेंगलुरु से लौटते समय एक इमरजेंसी कॉल की घोषणा की गई। यह एक 2 साल की सियानोटिक बच्ची थी, जिसका इंट्राकार्डियक रिपेयर के लिए बाहर ऑपरेशन किया गया था।’

 

सीमित संसाधनों में बची बच्ची की जान 

इमरजेंसी की घोषणा होते ही तुरंत डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की। पाया गया कि उसकी पल्स गायब थी, हाथ-पैर ठंडे थे, बच्चा सांस नहीं ले रहा था और उसके होंठ व उंगलियां पीले पड़ गए थे। ऑन एयर- तत्काल सीपीआर शुरू किया गया और सीमित संसाधनों के साथ बच्ची की जान बचाई गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद फ्लाइट को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की सर्जरी की और बताया कि उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

और पढ़ें-  उल्टा चलने से नहीं आएगा हार्ट अटैक, तेज चलने से ज्यादा फायदेमंद Retro Walking

फेफड़ों का इंफेक्शन हो जाएगा गायब, जब डाइट में शामिल करेंगे ब्रोकली और फूलगोभी

PREV

Recommended Stories

2025 में कैंसर की ये दवाइयां हुईं सस्ती ! देखें पूरी लिस्ट
Foot Therapy: करेले और नीम की ऐसी फूट थेरेपी, जो बॉडी और स्किन के लिए है फायदेमंद