2 साल की बच्ची की अचानक रुकी सांसें, 5 डॉक्टरों ने हवाई जहाज में बचाई जान

AIIMS Doctor Saved 2 Year Old Girl: बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बच्ची की सांसें रुक गईं, सभी ने मामले पर पूरी तरह से ध्यान दिया और बच्ची की जान बचाई। दो साल की एक बच्ची की चमत्कारिक रूप से रिकवरी हुई है।

Shivangi Chauhan | Published : Aug 28, 2023 2:29 PM IST

हेल्थ डेस्क : डॉक्टर्स को धरती पर भगवान यूं ही नहीं कहा जाता है। हाल ही में मेडिकल स्टाफ का एक नया मामला सामने आया है जिसने सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दरअसल कल विस्तारा की उड़ान भरते वक्त सांस रुकने के बाद दो साल की एक बच्ची की चमत्कारिक रूप से रिकवरी हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांच डॉक्टर, जो उसी उड़ान में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने देखा कि बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बच्ची की सांसें रुक गईं, सभी ने मामले पर पूरी तरह से ध्यान दिया और बच्ची की जान बचाई।

2 साल की बच्ची की इमरजेंसी में बचाई जान

Latest Videos

क्रू मेंबर्स द्वारा आपातकालीन घोषणा किए जाने के बाद डॉक्टर्स तुंरत सामने आए। उन्होंने बच्ची की जांच की और तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया। प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान ने बच्चे और डॉक्टरों की तस्वीरें भी शेयर की है। एम्स के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर करते हुए कहा गया, ‘विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके-814 में बेंगलुरु से लौटते समय एक इमरजेंसी कॉल की घोषणा की गई। यह एक 2 साल की सियानोटिक बच्ची थी, जिसका इंट्राकार्डियक रिपेयर के लिए बाहर ऑपरेशन किया गया था।’

 

सीमित संसाधनों में बची बच्ची की जान 

इमरजेंसी की घोषणा होते ही तुरंत डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की। पाया गया कि उसकी पल्स गायब थी, हाथ-पैर ठंडे थे, बच्चा सांस नहीं ले रहा था और उसके होंठ व उंगलियां पीले पड़ गए थे। ऑन एयर- तत्काल सीपीआर शुरू किया गया और सीमित संसाधनों के साथ बच्ची की जान बचाई गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद फ्लाइट को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की सर्जरी की और बताया कि उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

और पढ़ें-  उल्टा चलने से नहीं आएगा हार्ट अटैक, तेज चलने से ज्यादा फायदेमंद Retro Walking

फेफड़ों का इंफेक्शन हो जाएगा गायब, जब डाइट में शामिल करेंगे ब्रोकली और फूलगोभी

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन