20 Cr से ज्यादा भारतीय हेल्थ को लेकर बेहद आलसी, Girls का आंकड़ा पढ़ आएगा चक्कर

भारत में करीब 200 मिलियन लोग निष्क्रिय या शारीरिक रूप से इनएक्टिव हैं, खासकर शहरी लड़कियों में यह संख्या अधिक है। बच्चों और महिलाओं में शारीरिक गतिविधियों की कमी और मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है।

Bhawana tripathi | Published : Sep 7, 2024 9:14 AM IST

हेल्थ डेस्क: भारतीयों को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार करीब 200 मिलियन भारतीय निष्क्रीय या इनएक्टिव हैं। ऐसे लोगों में किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी शामिल नहीं है। सर्वे में भारतीय शहरी लड़कियों की सबसे ज्यादा संख्या शामिल है। सर्वे के माध्यम से इस बात पर भी जो दिया गया कि स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों में फिटनेस को लेकर लोगों में जागरूकता होनी चाहिए।

बच्चे कम कर रहे हैं फिजिकल एक्टिविटी

Latest Videos

डलबर्ग एडवाइजर्स और स्पोर्ट्स एंड सोसाइटी की ओर से की गई स्टडी के अनुसार भारत के विभिन्न शहरों में फिजिकल एक्टिविटी को लेकर आंकड़ों में अंतर है। ये बात हैरत में डालती है कि गांवों के मुकाबले शहरों में लड़कियां कम फिजिकली एक्टिव हैं। WHO के अनुसार एडल्ट्स को हर सप्ताह कम से कम 150 मिनट फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए। वहीं बच्चों को 60 मिनट तक। भारत में पेरेंट्स बच्चों को खेलने से ज्यादा पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हैं। TOI को डलबर्ग एडवाइजर्स के रीजनल डायरेक्टर ने बताया कि लोगों के बीच ये गलतफहमी है कि फिजिकल एक्टिविटी से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है जबकि ऐसा नहीं है।

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक मोटापा

मोटापे में भारत 197 देशों में 182वें नंबर पर है। वहीं 9.8% महिलाएं और 5.4% पुरुष मोटापे से ग्रस्त हैं। हर साल इस संख्या में इजाफा हो रहा है जो कि चिंताजनक है। रिपोर्ट में इस बारे में भी जानकारी दी गई है कि ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी क्षेत्र की महिलाएं बहुत कम एक्टिव हैं।इन सब के पीछे ये बात सामने निकल के आई की घरेलू जिम्मेदारियां, अधिक चुनौतियों के कारण शहरी लड़कियों को फिजिकल एक्टिविटी नहीं करने दी जाती है।

एक्टिव रहकर खुद को बनाएं हेल्दी

एक्टिव रहने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप रोजमर्रा के कुछ काम करते हुए भी खुद को एक्टिव रख सकते हैं। लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। गाड़ी के बजाय कुछ समय तक पैदल चलें। लगातार बैठे रहने की बजाय ब्रेक लेकर किसी एक्टिविटी में शामिल हो। आप कुछ आदतों को बदलकर एक्टिव हो सकते हैं और शरीर को स्वस्थ्य भी रख सकते हैं।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में शराब-सिगरेट खतरनाक, 5 वां खतरा पढ़ खड़े होंगे रोंगटे

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News