30 साल के दूल्हे की सात फेरे लेते ही हुई मौत, वजह जान डॉक्टर भी हैं हैरान

हजारों सपने संजो कर वो अपनी दुल्हन को लाने गया था। बारात लौटी लेकिन दुल्हन की बजाय दूल्हे का पार्थिव शरीर लेकर। सात फेरे लेने के वक्त 30 साल के दूल्हे के सीने में दर्द हुआ और वो हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया।दूल्हे की मौत से हर कोई दंग है।

Nitu Kumari | Published : Feb 11, 2023 10:16 AM IST / Updated: Feb 11 2023, 03:52 PM IST

हेल्थ डेस्क.हल्द्वानी और रानीखेत में दो परिवार के घर मातम छाया हुआ है। कल तक जहां खुशियों की लहर थी, वहां मातम पसरा हुआ है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा और होने वाला दामाद इस दुनिया में नहीं है। 30 साल के डॉक्टर समीर उपाध्याय बड़े अरमानों से हल्द्वानी से रानीखेत बारात लेकर पहुंचे थे। सात फेरे लेने से पहले हर रस्म को निभाया। चेहरे पर नए जीवन को लेकर खुशी थी। लेकिन दुल्हन के संग जैसे ही सात फेरे लेने लगे वैसे ही उनकी मौत हो गई।

हार्ट अटैक से दूल्हे की हुई मौत

दरअसल, शादी के रस्म के दौरान अचानक समीर के सीने में दर्द होने लगा। वो वहीं पर चक्कर खाकर गिर गए। फैमिली उन्हें तुरंत रानीखेत के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया। हैरानी की बात यह है कि समीर खुद एक डॉक्टर था और उसे कोई हेल्थ प्रॉबलम्स नहीं थी।

क्यों युवाओं को निशाना बना रहा है हार्ट अटैक

डॉक्टर समीर उपाध्याय हल्द्वानी के मैट्रिक्स हॉस्पिटल में डेंटिस्ट थे। उनकी मौत से अस्पताल के लोग भी हैरान है। मैट्रिक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर और हल्द्वानी शहर के मशहूर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर प्रदीप पांडे ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि समीर ने कभी भी किसी स्वास्थ्य समस्या की शिकायत नहीं की। इस उम्र में हार्ट अटैक आना एक रिसर्च का विषय है। समीर के घर पर मातम फैल गया है। दो बहनों का भाई और माता-पिता के जिगर का टुकड़ा इस दुनिया में नहीं हैं।

हार्ट अटैक के लक्षण

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से अचानक हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं। जिस बीमारी को बुजुर्गों का कहा जाता था वो अब युवाओं को भी निशाना बना रहा है। इसलिए हार्ट अटैक से जुड़े लक्षण को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए बताते हैं इसके लक्षण-

जी मिचलाना और उल्टी भी साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत होते हैं।

तेज दौड़ने और सीढ़ियां चढ़ने के बाद सांस फूलने की समस्या भी हार्ट अटैक के कारण हो सकते हैं।

जबड़े और गले में बिना वजह दर्द हार्ट अटैक आने से पहले का संकेत हो सकता है।

पूरे शरीर में बैचेनी महसूस करना खासकर पीठ, गर्दन, जबड़े और पेट में बेचैनी हार्ट अटैक के पूर्व संकेत हो सकते हैं।

हार्ट अटैक आने से पहले पीठ पर बहुत अधिक दबाव का अनुभव हो सकता है।

बता दें कि दिल के दौरे में सीने में हल्की बेचैनी और दर्द होता है। ये लक्षण धीरे-धीरे दिखाई देते हैं और फिर गायब हो जाते हैं और फिर वापस आ जाते हैं। अगर आपको ऐसा अनुभव हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।

और पढ़ें:

Hug Day: दिन में 4 बार लगे अपनों के गले, 7 तरह से शारीरिक और मानिसक रूप से मिलते हैं फायदे

एसोफैगल कैंसर कहीं बना ना ले आपको अपना शिकार, तुरंत बदल दें ये 4 आदतें

 

Share this article
click me!