मजा ना बन जाए सजा इसलिए यहां की सरकार वैलेंटाइन डे पर कपल को बांटेगी फ्री में कंडोम

प्यार का त्योहार यानी कि वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा। ऐसे में एशिया के इस देश ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे से पहले 9.5 करोड़ लोगों को मुफ्त में कंडोम बांटे जाएंगे।

रिलेशनशिप डेस्क : वैसे तो प्यार करने वालों के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे होता है, लेकिन जब 14 फरवरी की बात आती है तो इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे को लेकर खास क्रेज देखा जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पार्टनर के एक दूसरे के साथ सबसे ज्यादा शारीरिक संबंध बनाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थाईलैंड ने वैलेंटाइन डे पर खास इंतजाम किए हैं। यहां सरकार अपनी जनता को वैलेंटाइन डे पर मुफ्त में कंडोम बांटने जा रही है, ताकि अनचाहे गर्भ और यौन संबंधित बीमारियों से बचा जा सके।

1 सप्ताह में मिलेंगे 10 कंडोम

Latest Videos

दरअसल, थाईलैंड में लगभग 7 करोड़ लोगों में से 5 करोड़ लोगों के पास गोल्ड कार्ड है। यह कार्ड थाईलैंड के उन नागरिकों के पास होता है, जो हॉस्पिटल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। गोल्ड कार्ड धारकों के लिए सरकार की यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम के अंतर्गत 1 फरवरी से इन कार्ड धारकों को 1 साल के लिए 1 सप्ताह में 10 कंडोम मिल सकते हैं। इसके पीछे की वजह बीमारियों को रोकना और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।

क्यों बांटे जा रहे बहुत कंडोम

बता दें कि साल 2021 में सिफलिस और गोनोरिया के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें से 15 से 19 और 20 से 24 साल के ज्यादातर युवा शामिल हैं। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में 1000 थाई लोगों में 24.4 की 15 से 19 साल की लड़कियों ने बच्चों को जन्म दिया। जिसके चलते अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचने के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है।

ये भी पढ़ें: Happy Rose day 2023: गुलाब के साथ अपने पार्टनर और दोस्तों को रोज डे पर भेजें ये प्यारे मैसेज और फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'