माइंड और बॉडी दोनों रहेंगे हेल्दी, 4 बेस्ट एक्सरसाइज का जादू हार्वर्ड ने भी माना

Published : Oct 04, 2025, 05:20 PM IST
4 बेस्ट एक्सरसाइज

सार

Best Exercise For Health: हार्वर्ड स्टडी के अनुसार, हेल्दी लाइफ के लिए 4 बेस्ट एक्सरसाइज हैं– तैराकी, ताई ची, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और पैदल चलना। ये एक्सरसाइज शरीर को फिट, दिमाग को शार्प और दिल को हेल्दी बनाने में मदद करती हैं। 

Top 4 Exercise For Fit Body: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी रहना हर किसी की प्रॉयरिटी है। लेकिन अक्सर लोग कंफ्यूज रखते हैं कि आखिर कौन सा एक्सरसाइज अपनाया जाए, जिससे शरीर और मन दोनों फिट रहें। हाल ही में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Harvard Medical Study) ने एक रिसर्च में ऐसे 4 एक्सरसाइज बताए हैं जो हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद हैं। ये एक्सरसाइज न सिर्फ फिटनेस लेवल को बढ़ाते हैं बल्कि हृदय, हड्डियों और मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत करते हैं। तो चलिए जानते हैं 4 बेस्ट एक्सरसाइज।

तैराकी (Swimming Exercise Benefits)

तैराकी को फुल बॉडी वर्कआउट कहा जाता है। पानी में शरीर का भार हल्का महसूस होता है जिससे जोड़ों पर दबाव नहीं पड़ता। हार्वर्ड स्टडी के अनुसार, स्विमिंग मांसपेशियों को एक्टिव करती है, कैलोरी बर्न करने में मदद करती है और हार्ट-फेफड़ों की क्षमता को मजबूत बनाती है। गठिया या जोड़ों की समस्या वाले लोगों के लिए यह बेस्ट एक्सरसाइज है।

ताई ची (Tai Chi for Balance and Mental Health)

ताई ची को 'मूविंग मेडिटेशन' भी कहा जाता है। यह धीमी और नियंत्रित गतियों वाला एक्सरसाइज है जो शरीर और मन दोनों को बैलेंस करता है। यह उम्रदराज लोगों के लिए खासतौर पर उपयोगी है क्योंकि यह गिरने की संभावना को कम करता है और मानसिक तनाव घटाता है। हार्वर्ड स्टडी के अनुसार, ताई ची से बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी दोनों बेहतर होते हैं।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग (Strength Training Benefits)

मजबूत मांसपेशियां सिर्फ दिखने के लिए नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शरीर की मांसपेशियों को एक्टिव रखती है, कैलोरी बर्न करने की क्षमता को बढ़ाती है और हड्डियों को मजबूत बनाती है। रिसर्च यह भी बताती है कि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग ब्रेन के हेल्थ पर पॉजिटिव असर डालती है। शुरुआती लोग हल्के वजन से शुरू करके धीरे-धीरे भार बढ़ा सकते हैं।

और पढ़ें: पैसे खर्च करने की नहीं जरूरत, घर पर ही मिनटों में 4 फिटनेस टेस्ट कर जानें सेहत का हाल

पैदल चलना (Walking Benefits for Health)

पैदल चलना सबसे आसान और सबसे असरदार व्यायाम है। यह न सिर्फ वेट कंट्रोल करता है बल्कि हड्डियों को मजबूत बनाता है, कोलेस्ट्रॉल सुधारता है और डायबिटीज और हार्ट रोग का खतरा भी कम करता है। रोजाना 30 मिनट की वॉकिंग मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहतरीन है। हार्वर्ड स्टडी के अनुसार, वॉकिंग स्मृति और उम्र बढ़ने के असर को भी धीमा करती है।

इसे भी पढ़ें: 5 वॉकिंग स्टाइल से जॉइंट को मिलेगी दमदार मजबूती, 40 के बाद नहीं होगी जोड़ों की दिक्कत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट