5 स्टेप्स में ब्लैक टी को बदले Anti Inflammatory ड्रिंक में, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने बताए फायदे

Published : Nov 11, 2025, 05:47 PM IST
Anti Inflammatory ड्रिंक

सार

Turn black Tea Into Anti Inflammatory drink: अगर आप रोज ब्लैक टी पीते हैं, तो अब उसे Anti Inflammatory ड्रिंक में बदलें। अदरक, इलायची, लौंग और शहद मिलाकर तैयार करें ऐसी हेल्दी चाय जो गट हेल्थ, लिवर और डाइजेशन को बनाएगी मजबूत। 

अगर आप रोजाना 1 से 2 कप ब्लैक टी पीते हैं, तो अब इसे Anti Inflammatory ड्रिंक में बदलने का समय आ गया है।गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी कहते हैं कि आप आसानी से अपनी ब्लैक टी को एंटी इंफ्लामेटरी ड्रिंक में बदल सकते हैं, जो कि आपके गट हेल्थ को दुरुस्त बनाएगा और इससे आपका पाचन तंत्र भी अच्छा होगा। तो आइए जानते हैं कि कैसे ब्लैक टी को हेल्दी ड्रिंक में बदलें।

उबलते पानी में डाले चाय पत्ती

काली चाय पत्ती में पॉलिफिनॉल्स के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके शरीर के लिए काफी अच्छे होते हैं। तो अगर कभी आपका चाय पीने का मन हो, तो चाय पत्ती का इस्तेमाल कर आप एंटीऑक्सीडेंट ड्रिंक्स भी बना सकते हैं।

अदरक से बढ़ेगी गट मोबेलिटी

जैसे ही पानी उबलने लगे तो उसमें फ्रेश यानी कि ताजी अदरक घिसकर डाल दें। अदरक गट मोबेलिटी को बढ़ाने का काम करती है। और साथ ही डायजेशन को बेहतर बनाती है।

इलाइची से बढ़ेगा स्वाद

अब आप एक से दो इलाइची को कूटकर पानी में एड कर सकते हैं। ये नेचुरल स्वीटनेस के साथ अरोमा को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही इलायची पाचन एंजाइमों को बढ़ाकर पेट की गैस, अपच और एसिडिटी से बचाने का काम करती है। इलाइची सूजन को कम कर गट हेल्थ में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाने का काम करती है। 

और पढ़ें: क्या आपके भी सर्दियों में बहुत जल्दी पड़ जाते हैं हाथ पैर ठंडे? इन 4 ट्रिक्स का करें इस्तेमाल

लौंग से लिवर फंक्शन होंगे दुरस्त 

 अब आप पानी में लौंग के कुछ टुकड़े मिला सकती हैं। लौंग में यूजिनॉल कम्पाउंड होता है, जो लिवर फंक्शन में मदद करता है। लौंग में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो लिवर को डिटॉक्सीफाई करते हैं और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से भी बचाते हैं। लौंग फैटी लिवर का रिस्क भी कम कर देता है।

शहद का करें इस्तेमाल

चाय से हटकर Anti Inflammatory ड्रिंक बना रही हैं, तो मीठापन लाने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। शहद जहां ड्रिंक को मीठास देगा वहीं एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनिरल्स भी मिलेंगे। पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करते हैं और सूजन से भी बचाते हैं।

और पढ़ें: 12 हफ्तों में होगा 10 किलो तक वेट लॉस, सुबह से शाम तक खाएं ये Anti Inflammatory Diet

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव