9 महीने के बच्चे को COVID, जानें हैरान कर देने वाली वजह

Published : May 23, 2025, 04:41 PM IST
covid 19

सार

बेंगलुरु में 9 महीने के बच्चे को कोविड संक्रमण ने डॉक्टरों को हैरान किया है। बच्चे के माता-पिता में कोई लक्षण नहीं थे, संक्रमण पड़ोसियों से फैलने का अनुमान। तुरंत डॉक्टरी सलाह ज़रूरी।

बेंगलुरु: 'बच्चों में कोविड होना दुर्लभ है, लेकिन 9 महीने के बच्चे को कोविड-19 संक्रमण होना हैरान करता है। वाणी विलास अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग की प्रमुख प्रो. डॉ. सहना देवदास ने बताया कि जब जांच की गई तो पता चला कि पड़ोस के लोग बच्चे को गोद में लेकर खेलने आते थे, उन्हीं से संक्रमण फैला होगा।

बेंगलुरु में 9 महीने के बच्चे को कोविड कैसे हुआ, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले हफ्ते 9 महीने के बच्चे में कोविड संक्रमण पाया गया, लेकिन उसके माता-पिता में कोई लक्षण नहीं थे, जिससे डॉक्टर भी हैरान हैं। इस मामले की खास बात यह है कि बच्चे के माता-पिता को न तो बुखार, खांसी या जुकाम था और न ही उन्होंने कोई यात्रा की थी, फिर भी बच्चा संक्रमित हो गया। डॉक्टरों का शुरुआती अनुमान है कि बच्चे को खेलने आए पड़ोस के बच्चों से संक्रमण फैला होगा। पता चला है कि उनमें से कुछ को सर्दी-खांसी थी।

13 मई को बच्चे को पहली बार बुखार और सांस लेने में तकलीफ हुई। परिवार ने तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क किया और पहले होसकोटे के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया, फिर आगे के इलाज के लिए वाणी विलास अस्पताल भेजा गया। बच्चे का इलाज आइसोलेशन में किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अगर बच्चों को संक्रमण होता है, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना बहुत जरूरी है।

कोविड के समय में बुजुर्गों, हाई बीपी, शुगर या दिल की बीमारी वाले लोगों को बच्चों के संपर्क में आते समय सावधानी बरतनी चाहिए। सर्दी-खांसी वाले लोगों को बच्चों से दूर रखें।
- डॉ. सहना देवदास, वाणी विलास अस्पताल

स्वास्थ्य सलाह
बच्चों को बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
सर्दी-खांसी वाले लोग बच्चों के पास जाने से बचें।
बार-बार हाथ धोना और साफ-सफाई रखना जरूरी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक
Homemade Moisturizer: बस 4 चीजों से बनाएं मॉइस्चराइजर, मिलेगी सॉफ्ट और नेचुरल ग्लोइंग स्किन