72 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखने लिए पीएम मोदी के करते हैं ये 9 योगा पोज, जानें इसके फायदे

9 years of Modi govt: 26 मई 2023 को पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ देश के विकास के लिए काम किए, बल्कि फिटनेस को लेकर भी वह बहुत सजग रहें। हम बताते हैं मोदी के 9 योगासन जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं

Deepali Virk | Published : May 25, 2023 11:00 AM IST
19
ताड़ासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल की उम्र में भी काफी फिट है। अपनी रूटीन में वह ताड़ासन जरूर करते हैं। यह शारीरिक और मानसिक संतुलन के विकास के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा इससे टांगे, टखने और घुटने को मजबूती मिलती है और रीड की हड्डी भी मजबूत होती है।

29
उष्ट्रासन

उष्ट्रासन यानी कि कैमल पोज भी एक इफेक्टिव एक्सरसाइज है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रूटीन में जरूर शामिल करते हैं। इससे पीठ और कंधे मजबूत होते हैं साथ ही बॉडी फ्लैक्सिबल बनती है।

39
त्रिकोणासन

पीएम मोदी अपनी रूटीन लाइफ में त्रिकोणासन को भी शामिल करते हैं। यह छाती, कंधे और रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है। साथ ही शरीर में लचीलापन को बढ़ाता है और चिंता तनाव को दूर करने में मदद करता है।

49
भद्रासन या तितली आसन

भद्रासन या तितली आसन शरीर को दृढ़ रखता है और मानसिक स्थिरता को बढ़ाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भद्रासन करते हैं, जिससे एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग भी तेज होता है।

59
वृक्षासन

वृक्षासन बॉडी में संतुलन और स्थिरता लाने का काम करता है। इसके अलावा मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। साथ ही एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता को बढ़ाता है।

69
प्राणायाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार प्राणायाम के फायदों के बारे में बात कर चुके हैं। वह कहते हैं कि इससे दिमाग शांत रहता है, श्वसन क्रिया को बढ़ावा मिलता है और तंत्रिका तंत्र संतुलन रहता है, इसलिए प्राणायाम को वह डेली अपनी रूटीन लाइफ में शामिल करते हैं।

79
अनुलोम विलोम

शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए और श्वसन तंत्र को साफ रखने के लिए अनुलोम विलोम प्राणायाम बेहद कारगर होता है। इससे तनाव, चिंता, मानसिक समस्याएं भी दूर होती है और फेफड़ों की क्षमता और शरीर में ऑक्सीजेशन में सुधार होता है।

89
पद्मासन या लोटस पोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रूटीन लाइफ में पद्मासन या लोटस पोज को भी शामिल करते हैं। इससे पेट दुरुस्त रहता है और दिमाग की एकाग्रता बढ़ती है।

99
शलभासन

शलभासन पीठ, नितंब और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करता है। साथ ही बॉडी को टोन करने में भी मदद करता है। पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत दिलाने में शलभासन फायदेमंद होता है। यह ब्लड सर्कुलेशन और पाचन को भी बढ़ाता है।

और पढ़ें- 9 years of PM Modi govt: इन 9 क्रिकेटर्स के साथ पीएम मोदी का है खास बॉन्ड- देखें फोटो

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos