पानी ने ली महिला की जान, एक साथ पी लिया इतने लीटर की पानी कि घर पहुंचते ही हो गई मौत

क्या पानी पीने से भी किसी की जान जा सकती है? जी हां, हाल ही में 35 साल की महिला की ज्यादा पानी पीने की वजह से मौत हो गई। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

 

हेल्थ डेस्क: पानी पीना यूं तो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और डॉक्टर भी कहते हैं कि हमें दिन में कम से कम 4 से 5 लीटर पानी पीना चाहिए। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ज्यादा पानी पीने से क्या हो सकता है? अगर हम कहे कि ज्यादा पानी पीने से किसी की जान जा सकती है, तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में 35 वर्षीय एक महिला की ज्यादा पानी पीने की वजह से मौत हो गई। आइए आपको बताते हैं क्या है यह पूरी घटना...

20 मिनट में 4 बोतल पानी पीने से हुई महिला की मौत

Latest Videos

ऐश्ले समर्स नाम की 35 वर्षीय महिला हाल ही में अपने पति और बच्चों के साथ वीकेंड ट्रिप पर इंडियाना गई थी। इस दौरान खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ऐश्ले ने एक साथ 20 मिनट में 4 बोतल पानी पी लिया। आमतौर पर 4 बोतल पानी पीने में एक इंसान को पूरा दिन लग जाता है, लेकिन केवल 20 मिनट में इतना पानी पीने से ऐश्ले अचानक जमीन पर गिर गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां आईसीयू में इलाज करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई लेकिन जैसे ही वो घर पहुंची उसकी मौत हो गई।

इस वजह से हुई महिला की मौत

डॉक्टर ने बताया कि ऐश्ले की मौत वाटर टॉक्सिसिटी के कारण हुई है। यह एक बहुत ही रेयर कंडीशन है। ऐसा तब होता है जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पानी पी लेता है और पानी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट खून में डाइल्यूट हो जाते हैं, जिसके चलते शरीर के अंगों में खून की सप्लाई बंद हो जाती है और इसी के चलते कई बार मौत भी हो सकती है। वाटर टॉक्सिसिटी के सामान्य लक्षण में उल्टी, सिर दर्द, थकान मितली आदि शामिल है।

ऐसे पानी पीती तो बच जाती महिला की जान

डॉक्टर ने बताया कि एक साथ चार बोतल पानी पीने की वजह से ऐश्ले के पूरे शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा हो गई थी। अगर वह पानी के साथ कोई हाइड्रेटिंग ड्रिंक धीरे-धीरे करके पीती तो शायद वो जिंदा होती। एक्सपर्ट्स का मानना है कि हर इंसान को धीरे-धीरे सिप-सिप करके पानी का सेवन करना चाहिए। एकदम से बहुत सारा पानी पीने से शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है और सोडियम डिफिशिएंसी जैसी बीमारी भी हो सकती है।

और पढे़ं- ब्रिटेन में कोरोना का नया वेरिएंट 'एरिस' का कहर, हर सात में से 1 शख्स हो रहा शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह