दादी मां के नुस्खे से त्वचा चमकाती हैं कियारा, जानें Skin डिटॉक्स करने के Tips

Kiara Advani skin detox tips: कियारा आडवानी की दमकती त्वचा का राज जानें! बेसन, दही, टमाटर और हल्दी जैसे प्राकृतिक नुस्खों से आप भी पा सकते हैं चमकती और स्वस्थ त्वचा। दादी मां के नुस्खों से स्किन को डिटॉक्स करें और दाग-धब्बों को करें दूर।

हेल्थ डेस्क: कियारा आडवानी की चमकती त्वचा को देखकर हर किसी के मन में यही सवाल आता होगा कि आखिर इसका राज क्या है? सेलेब्स की खूबसूरती देखकर हर कोई यही सोचता है कि ये सबसे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कमाल होगा। लेकिन सच इनसे परे है। कियारा ने एक इंटरव्यू के दौरान जानकारी दी कि उनकी दमकती स्किन का राज दादी मां का दिया हुआ नुस्खा है। कियारा फेस को डिटॉक्स करने के लिए दादी मां का पुराना नुस्खा इस्तेमाल करती हैं। आइए जानते हैं कियारा आ़डवानी की दमकती स्किन के लिए राज के बारे में।

कियारा बेसन से फेस करती हैं डिटॉक्स

कियारा आडवानी को बचपन में दादी मां बेसन का लेप लगाती थीं जिससे उनकी त्वचा खिली-खिली बनी रहती थी। कियारा बताती हैं कि बेसन में शहद, घर में उपलब्ध दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब चेहरे में बेसन के फेस पैक को कुछ समय तक लगाएं रखें। करीब 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें। इससे चेहरे में निखार आता है और स्किन भी डिटॉक्स हो जाती है। कियारा आगे बताती हैं कि त्वचा की देखभाल और एक्सफोलिएशन के लिए किसी भी फल के छिलके को फेस पैक में मिला सकते हैं।

Latest Videos

बनाएं दही और बेसन का फेस पैक

दही को बेसन में मिलाकर लगाने से न सिर्फ चेहरे की गंदगी बाहर निकलती है बल्कि दाग-(धब्बे भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो कि त्वचा की गंदगी बाहर निकाल फेंकता है। अगर आपको पिंपल की समस्या है तो बेसन-दही के फेस पैक में थोड़ा हल्दी मिला लें। त्वचा के इंफेक्शन को कम करने में हल्दी मदद करती है। आप हफ्ते में 2 से 3 बार बेसन का फेस पैक लगा सकती हैं।

टमाटर भी चेहरा करेगा क्लीन

अगर आपके घर में दही नहीं है तो आप टमाटर के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में भी विटामिन c और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है। 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। चेहरे में करीब 15 मिनट तक बेसन और टमाटर का लेप लगाएं और चेहरा धो लें। जिन लोगों की त्वचा धूप में झुलस जाती है वो भी चेहरे में टमाटर का रस लगा जलन से राहत पा सकते हैं।

और पढ़ें: सर्दियों में भी बालों की चमक नहीं होगी कम, बस रोजाना लगाएं Hair Cream

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah