
साल 2025 खत्म होने वाला है और नए साल की आहट आने लगी है। इस साल हर क्षेत्र में कई परिवर्तन हुए, जिसमें से मेडिकल इंडस्ट्री भी है। लोगों की जिंदगी बचाने वाले इस पेशे में एआई ने कदम रखा। स्मार्ट रिपोर्ट रिंडिंग आया और वर्चुअल चैटबोट्स का भी यूज डॉक्टर करने लगें। इन तकनीकों ने बीमारी पहचान, रिपोर्ट समझने और 24×7 मेडिकल सपोर्ट को पहले से आसान और तेज बनाया। आइए बातें 3 ऐसे टेक्नोलॉजी के बारे में जिसने मेडिकल की दुनिया की तस्वीर बदलकर रख दी। जिसकी मदद से लाखों लोग ठीक हो रहे हैं।
पहले जहां बीमारी को डायग्नोस करने में लंबा वक्त लगता था, वहीं आज डॉक्टर AI-based सॉफ्टवेयर का उपयोग करके बीमारी का शुरुआती पता पहले से कहीं तेज लगा रहे हैं। AI X-ray, MRI, CT Scan को सेकंडों में स्कैन कर लेता है। हार्ट डिजीज, कैंसर, लंग इन्फेक्शन जैसे बड़े रोगों में शुरुआती संकेत पकड़ने में मदद करता है। इससे गलत इलाज की संभावना काफी हद तक कम हुई है।
कई लोग मेडिकल रिपोर्ट देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। 2025 में AI-powered report readers ने इसे बेहद आसान बना दिया। मुश्किल मेडिकल टर्म्स को ईजी लैंग्वेज में समझाते हैं। रिपोर्ट में हाई-लो वैल्यू के आधार पर हेल्थ स्टेटस बताते हैं। इतना ही नहीं डाइट, लाइफस्टाइल और आगे क्या टेस्ट कराने हैं, इसकी एडवाइज भी देते हैं। अब मरीज इसकी वजह से खुद अपने बीमारी को समझ पा रहे हैं। रिपोर्ट को समझ रहे हैं।
और पढ़ें: शुगर मशीन से एयर प्यूरीफायर तक, 2025 में छाए 5 हेल्थ गैजेट
AI चैटबॉट्स अब हर किसी के मोबाइल में छोटे डॉक्टर की तरह मौजूद हैं। बुखार, खांसी, पेट दर्द जैसे सामान्य लक्षणों पर प्राथमिक सलाह देते हैं। यह मरीज को दवा लेने का वक्त याद दिलाते हैं। इमरजेंसी सिचुएशन में अस्पताल और डॉक्टर तक पहुंचने की गाइड देते हैं। कम खर्च और आसान एक्सेस की वजह से यह लाखों लोगों के मोबाइल में मौजूद हैं, जो इससे तुरंत मेडिकल कंडीशन में मदद ले रहे हैं। आने वाले सालों में इसमें और भी कई अपडेट होंगे।
इसे भी पढ़ें: 2025 में छाए ये 3 फिटनेस ट्रेंड: 10K स्टेप्स, 75 Hard और 20 मिनट मॉर्निंग योगा