अजय देवगन का अंदाज जितना शांत, उनकी फिजिक उतनी ही गूंजदार है। 50 की उम्र पार करने के बाद भी अगर उनकी बाइसेप्स किसी 25 साल के नौजवान से कम नहीं लगती, तो इसके पीछे है उनकी डेडिकेशन, डिसिप्लिन और देसी फिटनेस फॉर्मूला। अजय देवगन की फिटनेस की 7 बातें, जो आपको भी बना देंगी सिंघम!
'Consistency ही असली सुपरपावर है'
अजय कहते हैं – मैं शोऑफ करने के लिए जिम नहीं जाता, मैं वहां जाता हूं खुद को रोज बेहतर बनाने के लिए। उनकी फिटनेस की सबसे बड़ी चाबी है Consistency। रोज एक तय समय पर वर्कआउट, चाहे शूटिंग हो या नहीं।