गर्मियों में डिहाइड्रेशन एक आम लेकिन खतरनाक समस्या है, जो थकावट, सिर दर्द, चक्कर और लो बीपी जैसी परेशानियों को जन्म देती है। लेकिन हर परेशानी का देसी इलाज भी होता है! तो पेश हैं डिहाइड्रेशन से बचने के 6 देसी और असरदार जुगाड़, जो नानी-दादी के खजाने से सीधे आपकी गर्मी में राहत बनकर आएंगे।