Dry Skin से छुटकारा मिलेगा तुरंत, ऐसे आलू फेस पैक से चमकाएं चेहरा

Published : Apr 17, 2025, 05:56 PM IST

Try Potato Face Pack: गर्मियों में अगर आपकी त्वचा रूखी हो जाए, तो आलू से बना ये फेसपैक लगाएं। अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

PREV
14
गर्मियों में स्किन के लिए आलू फेसपैक

गर्मियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है और स्किन रैशेस होने लगते हैं। गर्मियों में त्वचा की ग्रोथ के लिए क्रीम लगाने से भी त्वचा काली पड़ जाती है। गर्मियों में तेज धूप से चेहरे पर जलन होती है इसलिए इस मौसम में आलू आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। 

24
स्किन हाइड्रेट करने के लिए आलू फेसपैक

त्वचा को हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं, तो आलू का फेसपैक लगाएं। आलू न सिर्फ सेहत के लिए, बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आलू में पोटेशियम, मैग्नीशियम और कई विटामिन और मिनरल होते हैं। ये गर्मियों में आपकी त्वचा को हेल्दी और ठंडा रखने में मदद करते हैं। साथ ही आलू में मौजूद ये गुण त्वचा को चमकदार बनाए रखते हैं। तो अगर गर्मियों में आपकी त्वचा रूखी हो जाए, तो आलू से बना ये फेसपैक लगाएं। आपका चेहरा चमक उठेगा।

34
आलू फेसपैक बनाने का सिंपल प्रोसेस

आलू का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर मिक्सी में पीस लें, उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और उस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेसपैक को हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही इस्तेमाल करना चाहिए।

44
टैनिंग दूर करेगा आलू फेसपैक

गर्मियों में धूप से त्वचा काली पड़ जाती है। ऐसे में आलू का फेसपैक आपके काम आ सकता है। ये त्वचा के रंग को बदलता है। इसके लिए आलू के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर उसे अपने चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं। करीब 15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ये फेसपैक त्वचा को हाइड्रेट रखेगा।

Recommended Stories