कौन है यह युवती जो गले लगाकर कमा रही लाखों...बुकिंग के लिए मची होड़

Published : Jan 12, 2025, 08:54 PM ISTUpdated : Jan 12, 2025, 08:57 PM IST
Alexandra

सार

अकेलेपन से जूझ रहे लोगों को 'जादू की झप्पी' देकर उनका मन बहला रही हैं एलेक्सैंड्रा। कडलिंग सैलून में लाखों की कमाई के साथ, जानें क्या है इस अनोखे बिजनेस का राज।

Cuddling Salon: भागमभाग वाली जिंदगी और आजीविका चलाने को लेकर हो रही जद्दोजहद के बीच रिश्तों की केमिस्ट्री बदलती और साथ में बिगड़ती जा रही है। दुनिया अकेलेपन, स्ट्रेस और तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रही है। कहते हैं कि कोई ऐसा हो जो आपके भीतर चल रही आंतरिक जंग को समझे, आपके मन को पढ़ सके और आपको बेहतर महसूस करा सके। कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी मुन्ना भाई एमबीबीएस...फिल्म के एक्टर संजय दत्त, लोगों को गले लगाकर, एक जादू की झप्पी से जिस तरह लोगों का मन खुश कर देते थे, उसे हकीकत बना रहीं हैं एलेक्सैंड्रा कासपेरक। वह अवसाद, अकेलापन से जूझ रहे लोगों को जादू की झप्पी देकर अपनापन महसूस करा रहीं। एलेक्सैंड्रा इससे लाखों रुपये कमा भी रही हैं।

क्या है जादू की झप्पी का विज्ञान?

जादू की झप्पी यानी गले लगाना, जिसे कहा जाता है कडलिंग। कडलिंग यानी लोगों को अपनापन महसूस कराने के लिए उनको गले लगाना। दुनिया में बढ़ते अकेलेपन से अवसाद के काफी मामले सामने आ रहे हैं। पोलैंड की अलेक्सैंड्रा ने एक प्रोफेशनल कडलिंग सैलून को शुरू किया है। वह यहां लोगों को गले लगाकर अपनापन महसूस कराती हैं।

कडलिंग सैलून में लोगों को गले लगाकर वेलकम

अलेक्सैंड्रा, अपने कडलिंग सैलून में आने वाले लोगों का वेलकम गले लगाकर करती हैं। यहां उनको उनकी समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता। यहां उनको शावर देकर साफ-सुथरे कपड़े पहनाकर फिर गले लगाने का प्रोफेशनल सेशन दिया जाता है। सेशन शुरू करने के पहले कस्टमर का हेल्थ चेकअप होता, फिर उसके व्यवहार की जांच होती है। हालांकि, अगर कोई कस्टमर गलत हरकत करने की कोशिश करता है तो उसे बिना देर किए सेशन से बाहर कर दिया जाता है।

सेशन के दौरान क्या होता?

एलेक्सैंड्रा की मानें तो कस्टमर जब सेशन के लिए आते हैं और गले लगते हैं तो वह काफी अपनापन महसूस करते। फिर वह अपने दर्द को कहने लगते हैं। रोते हैं और फिर सेशन के बाद बेहतर होकर जाते हैं। यह एक तरह का साइकोलॉजिकल सेशन होता है। वह कहती हैं कि रोने के बाद काफी लोग हल्का महसूस करते हैं और फिर उनके चेहरे का एक बढ़िया भाव दिखता है। वह सुकून से वहां से जाते हैं।

कौन लोग हैं जो यहां आते हैं?

एलेक्सैंड्रा के कडलिंग सैलून में आने वाले वह लोग हैं जो अकेलेपन से ग्रस्त हैं। वह भावनात्मक रूप से टूटे हुए हैं और उनको एक सहारे की कमी होती है। वह किसी साथी या दोस्त की कमी से जूझ रहे होते हैं जो उनको समझ सके, वह अपनी बात खुलकर कह सकें।

लाखों की कमाई करती हैं एलेक्सैंड्रा

एलेक्सैंड्रा अपने कडलिंग सैलून बिजनेस से लाखों रुपये की कमाई करती हैं। उनके सैलून की डिमांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुकिंग के बगैर कोई कस्टरर यहां एंटरटेन नहीं किया जाता है। कई-कई दिन या महीना की बुकिंग यहां चलती है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली चुनाव 2025: रमेश बिधूड़ी ने BJP का CM चेहरा बनाए जाने पर किया बड़ा दावा

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें