पार्टनर के साथ इंटीमेट होने के दौरान मॉडल को आया स्ट्रोक, आवाज के साथ गंवाई खूबसूरती, जानें Stroke आने पर क्या करें

30 साल की अमेरिकी मॉडल उस वक्त स्ट्रोक की शिकार हो गई जब पार्टनर के साथ इंटीमेट हो रही थी। अब मॉडल धीरे-धीरे ठीक हो रही है। लेकिन उसके साथ जो गुजरी वो काफी भयानक था।

 

हेल्थ डेस्क. एक महिला अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होते हुए खूबसूरत पल को जी रही थी। तभी अचानक उसकी आवाज चली गई और चेहरा सुन्न हो गया। फिर उसके राइट हैंड भी काम करना बंद कर दिया। कल्पना कर सकते हैं कि उस वक्त उसे क्या महसूस हो रहा होगा। अमेरिका की रहने वाली मॉडल की ये कहानी स्ट्रोक से जुड़ी है। उसने बताया कि कैसे उसे 30 साल की उम्र में स्ट्रोक का सामना करना पड़ा। लेकिन अब वो अपनी जिंदगी को लेकर काफी पॉजिटिव है।

नेवादा(Nevada) की रहने वाली मिशा मोंटाना (Misha Montana) जो अब धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं उन्होंने बताया कि जब मुझे स्ट्रोक आया उस वक्त मैं सेक्स कर रही थी। मुझे पता था कि कुछ गलत है। मेरी आवाज नहीं निकल रही थी। मेरे दिमाग में अजीब था। उस वक्त मेरे पार्टनर को भी कुछ पता नहीं चला। मैं तुरंत बाथरूम गई। उसने मेरी तरफ देखा जैसे की पूछ रहा हो कि क्या तुम ड्रग्स ले रही हो। लेकिन उसके डेट ने कहा कि ये स्ट्रोक हो सकती है। लेकिन उसे यकीन नहीं हुआ कि इतने कम उम्र में ये कैसे संभव है।

Latest Videos

मीशा के दिल में था छेद

धीरे-धीर स्थिति और बिगड़ने लगी। उस वक्त एहसास हुआ कि स्ट्रोक के लक्षण कुछ घंटों के दौरान सामने आ सकते हैं। मेरा चेहरा और मेरे हाथ सख्त हो गए थे। मेरे शरीर के उपर वाले हिस्से का दाहिना अंग सुन्न पड़ गया था। उसका उपयोग नहीं कर पा रही थी। तब तुरंत मुझे डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां उन्होंने बताया कि ये स्ट्रोक है। जब डॉक्टर ने जांच की तो मीशा के दिल में छेद था। जिसकी वजह से ऐसा हुआ था।

डॉक्टर ने मीशा के दिल के छेद का ऑपरेशन किया। इसके बाद उन्हें ठीक होने की लंबी प्रक्रिया शुरू हुई।मीशा अपने हाथों और चेहरे को वापस महसूस करने के लिए व्यायाम करती है, और अपने शरीर के केवल बाएं हिस्से का उपयोग करके कार्य करना कैसे सीखती है। हालांकि उनके दाहिने हिस्से में अब दर्द महसूस हो रहा है।

अभी भी ठीक होने के लिए कर रही हैं मेहनत

मीशा बताती हैं कि स्ट्रोक की वजह से मेरा चेहरा खराब हो गया था। मेरी स्पीच जो सबसे अधिक प्रभावशाली थी उसे दोबारा हासिल करने में वक्त लगा। हालांकि अभी भी वो 100 प्रतिशत नहीं है। मेरे गाल और मेरे होंठ अभी भी सुन्न है। हालांकि मैं भाग्यशाली थी कि यह उतना गंभीर या अपंग करने वाला नहीं था जितना स्ट्रोक हो सकता है। स्ट्रोक आने के बाद मीशा का जीवन के प्रति नजरिया बदल गया है। वो अब इसे बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं। क्योंकि उन्हें जिंदगी ने दूसरा मौका दिया है।

स्ट्रोक क्या है (What is stroke)

स्ट्रोक, जिसे सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटना (सीवीए) के रूप में भी जाना जाता है यह एक मेडिकल इमरजेंसी होता है। ब्रेन में ब्लड फ्लो बाधित होने पर स्ट्रोक आता है। स्ट्रोक मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं। 1.इस्केमिक स्ट्रोक (schemic Stroke), 2. रक्तस्रावी स्ट्रोक (Hemorrhagic Stroke)

स्ट्रोक के लक्षण (symptoms of a stroke )

अचानक कमजोरी या सुन्नता

बोलने में परेशानी, आवाज का गायब हो जाना

आंखों से धुंधला दिखाई देना

गंभीर सिरदर्द

चलने में परेशानी

चक्कर आना और संतुलन खोना

स्ट्रोक के लक्षणों को पहचानना और तुरंत कार्रवाई करना जरूरी होता है। FAST स्ट्रोक के सबसे आम लक्षणों को याद रखने का एक सहायक तरीका है।

F:Face drooping(-चेहरा झुका हुआ) । व्यक्ति को मुस्कुराने के लिए कहें और जांचें कि क्या उनके चेहरे का एक तरफ का भाग झुका हुआ है।

A: Arm weakness(बांह की कमजोरी ), व्यक्ति को दोनों हाथ ऊपर उठाने के लिए कहें और देखें कि क्या एक हाथ नहीं उठ रहा है।

S:Speech difficulty(बोलने में कठिनाई)। व्यक्ति को एक सरल वाक्य दोहराने के लिए कहें और अस्पष्ट या समझ से बाहर होने वाले भाषण की जांच करें।

T:Time to call emergency services(आपातकालीन सेवाओं को कॉल करने का समय)। यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण देखते हैं, तो तुरंत आपातकालीन सेवाओं पर कॉल करें।

और पढ़ें:

डॉक्टर ने बिना कैंसर हुए महिला की कर दी सर्जरी, सच सामने आने पर मचा हाय-तौबा

21 Days Workout Challenge से अलाया फर्नीचरवाला ने पाया टोंड फिगर

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता