डॉक्टर ने बिना कैंसर हुए महिला की कर दी सर्जरी, सच सामने आने पर मचा हाय-तौबा

एक महिला उस वक्त सदमे में चली गई कि पिछले दो साल से जिस बीमारी का वो इलाज करा रही थी वो उसे है ही नहीं। जिसके बाद उसने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से मुआवजा वसूला।

हेल्थ डेस्क. कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। लेकिन कभी-कभी डॉक्टर की गलती की वजह से मरीज की जान पर बन आती है। ऐसा ही कुछ 33 साल की मेगन रॉयल ( Megan Royle) के साथ हुआ। उनका उस बीमारी का इलाज चल रहा था जो उन्हें हुआ ही नहीं था। दो साल तक इलाज कराने के बाद जब सच सामने आया तो वो हैरान रह गई। इसके लिए उन्होंने मुआवजा मांग और कोर्ट के बाहर ही उसका सेटेलमेंट हो गया।

साल 2019 में कैंसर का चला पता

Latest Videos

यूनाइटेड किंगडम के यॉर्कशायर की रहने वाली मेगन रॉयल ने मीडिया से बताया कि साल 2019 में डॉक्टर ने बताया कि वो स्किन कैंसर की शिकार हो गई हैं। उनका कैंसर का इलाज होगा। इलाज के दौरान फर्टिलिटी पावर प्रभावित होने के डर से उन्होंने अपना 'एग फ्रीज' करा लिया। डॉक्टर ने उनकी सर्जरी की। इम्यूनोथेरेपी भी उन्होंने ली। लेकिन साल 2021 में थिएटर मेकअप आर्टिस्ट रॉयल को बताया कि उन्हें कैंसर नहीं था।

कैंसर नहीं होने की खबर सुन नहीं हुई खुशी

रॉयल बताती है कि कैंसर नहीं था सुनने कर समझने में मुझे थोड़ा वक्त लगा। लेकिन आप सोचेंगे कि ये सुनकर मुझे राहत मिली होगी। गलत है..मैं ह कहूंगी कि बड़ी भावनाएं हताशा और क्रोध थीं। वो दो साल तक कैंसर का दर्दनाक इलाज झेली थीं। इमोशनली और मेंटली वो सफर की थीं। इसके बाद रॉयल ने मुआवाज मांगा।

कोर्ट के बाहर हुआ समझौता

समाचार आउटलेट ने के मुताबिक रॉयल ने इसमें शामिल दो लंदन एनएचएस ट्रस्टों से अदालत के बाहर समझौता जीत लिया है।रॉयल मार्सडेन एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम मेगन रॉयल को हमारे ट्रस्ट में उनके अनुभव के कारण हुई परेशानी के लिए ईमानदारी से माफी मांगना चाहते हैं। हमें खुशी है कि समझौते पर सहमति बन गई है।'

स्किन कैंसर का कारण

त्वचा कैंसर एक घातक बीमारी है, जो स्किन सेल्स के अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार के कैंसर का एक सबसे बड़ा कारण सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव है। इसके अलावा वातावरण में मौजूद केमिकल प्रदूषण भी स्किन कैंसर का कारण हो सकते हैं। बेसल सेल कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और मेलेनोमा त्वचा कैंसर के प्रकार हैं।

और पढ़ें:

सिर से पांव तक हर अंग को मजबूत और खूबसूरत बनाते हैं ये 10 फूड्स

जी भरकर बिस्तर पर कीजिए प्यार, क्योंकि अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए आ गया Easy Way

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय