जी भरकर बिस्तर पर कीजिए प्यार, क्योंकि अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए आ गया Easy Way

महिलाओं की गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में आपने कई बार सुना है। लेकिन पुरुष के पास कंडोम ही ऑप्शन है। लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने पुरुषों के लिए भी कॉन्ट्रासेप्टिव बनाया है जो कुछ वक्त बाद मार्केट में उपलब्ध होगा।

हेल्थ डेस्क. बदलते वक्त में लोग सेक्स को लेकर खुलकर बातचीत करने लगे हैं। यहां तक कि शादी से पहले भी उन्हें शारीरिक संबंध बनाने से परहेज नहीं है। ऐसे में अनचाही प्रेग्नेंसी में इजाफा भी हुआ है। महिलाओं को अबॉर्शन कराना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें मेंटल और फिजिकल दर्द सहना पड़ता है। वैसे तो महिलाएं गर्भनिरोधक गोली या फिर पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करके इसे रोक सकते हैं। लेकिन पुरुष कई बार कंडोम लगाते नहीं है। ज्यादा गर्भनिरोध गोली लेने से महिलाओं के सेहत पर भी असर पड़ता है। लेकिन अब पुरुषों के लिए कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन बनाया गया है।

रिसर्च में 7 साल का लगा वक्त

Latest Videos

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर ) ने मेल कॉन्ट्रासेप्टिव को लेकर रिसर्च किया। इसमें करीब 7 साल का वक्त लगा। इस कॉन्ट्रासेप्टिव का नाम Reversible Inhibition of Sperm under Guidance (RISUG) रखा गया है। ये एक तरह का इजेंक्शन है जो लंबे वक्त तक पुरुषों के स्पर्म को निष्क्रिय कर देता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये सेफ और इफेक्टिव है। इंजेक्शन के जरिए लंबे वक्त तक स्टेरिलिटी पुरुष पा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसके इफेक्ट को खत्म भी किया जा सकता है।

रिसर्च में शामिल हुए इतने पुरुष

इस रिसर्च में 303 पुरुषों को शामिल किया गया। इंजेक्शन देने पर उनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया। उनके पार्टनर पर भी इसका कोई बुरा असर देखने को नहीं मिला। तो चलिए जानते हैं यह इंजेक्शन कहां और कैसे दिया जाता है।

कैसे इंजेक्शन को लगाया जाता है

-RISUG इजेक्शन को स्पर्मडक्ट में लगाया जाता है। ये वो अंग है जो स्पर्म को टेस्टिकल्स से पेनिस ले जाता है।

-इंजेक्शन लगाने से पहले स्पर्मडक्ट में लाइट एनेस्थीसिया दिया जाता है। फिर एक-एक करके इस इंजेक्शन को लगाया जाता है।

-इंजेक्शन लगने पर स्पर्म की फर्टिलिटी इनएक्टिवी हो जाती है।

-इस इंजेक्शन का इफेक्ट लंबे वक्त तक रहता है। हालांकि आईसीएमआर इसे लेकर और शोध कर रही है। जल्द ही यह इंजेक्शन मार्केट में उपलब्ध होगा।

बता दें कि अनचाही प्रेग्नेंसी  की शिकार लड़कियां मेडिकल हेल्प लेने की बजाय खुद ही गर्भपात करने की कोशिश करती है। वो इसके लिए दवाई या फिर घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती है। जिसकी वजह से उनकी मौत भी हो जाती है। कई बार उनके हेल्थ पर बुरा असर होता है। 

और पढ़ें:

21 Days Workout Challenge से अलाया फर्नीचरवाला ने पाया टोंड फिगर

अनोखा Bra! ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा सकता है ये ब्रा, जानें क्या है कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short