किडनी यानी गुर्दे में कैसे बनती है पथरी
जब यूरिन में कैल्शियम,ऑक्सालेट, यूरिक एसिड और सिस्टीन जैसे कुछ पदार्थों का कंसंट्रेशन यानी सांद्रता बढ़ने लगता है तो वे क्रिस्टल बनाने लगते हैं। ये धीरे-धीरे जुड़ने लगते हैं और पथरी यानी स्टोल में बदल जाते हैं। पथरी रेत के कण से लेकर गोल्फ के बॉल जितनी बड़ी हो सकती है। 80प्रतिशत पथरी कैल्शियम के बने पत्थर होते हैं। कुछ एक कैल्शियम ऑक्सालेट तथा कुछ कैल्शियम फॉस्फेट के होते हैं। बाकि पत्थर यूरिक एसिड स्टोन, संक्रमण स्टोन और सिस्टीन स्टोन होते हैं।