सार
प्यार का त्योहार यानी कि वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा। ऐसे में एशिया के इस देश ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे से पहले 9.5 करोड़ लोगों को मुफ्त में कंडोम बांटे जाएंगे।
रिलेशनशिप डेस्क : वैसे तो प्यार करने वालों के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे होता है, लेकिन जब 14 फरवरी की बात आती है तो इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे को लेकर खास क्रेज देखा जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पार्टनर के एक दूसरे के साथ सबसे ज्यादा शारीरिक संबंध बनाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए थाईलैंड ने वैलेंटाइन डे पर खास इंतजाम किए हैं। यहां सरकार अपनी जनता को वैलेंटाइन डे पर मुफ्त में कंडोम बांटने जा रही है, ताकि अनचाहे गर्भ और यौन संबंधित बीमारियों से बचा जा सके।
1 सप्ताह में मिलेंगे 10 कंडोम
दरअसल, थाईलैंड में लगभग 7 करोड़ लोगों में से 5 करोड़ लोगों के पास गोल्ड कार्ड है। यह कार्ड थाईलैंड के उन नागरिकों के पास होता है, जो हॉस्पिटल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। गोल्ड कार्ड धारकों के लिए सरकार की यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम के अंतर्गत 1 फरवरी से इन कार्ड धारकों को 1 साल के लिए 1 सप्ताह में 10 कंडोम मिल सकते हैं। इसके पीछे की वजह बीमारियों को रोकना और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
क्यों बांटे जा रहे बहुत कंडोम
बता दें कि साल 2021 में सिफलिस और गोनोरिया के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें से 15 से 19 और 20 से 24 साल के ज्यादातर युवा शामिल हैं। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में 1000 थाई लोगों में 24.4 की 15 से 19 साल की लड़कियों ने बच्चों को जन्म दिया। जिसके चलते अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचने के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है।
ये भी पढ़ें: Happy Rose day 2023: गुलाब के साथ अपने पार्टनर और दोस्तों को रोज डे पर भेजें ये प्यारे मैसेज और फोटो