Dengue Alert: बांग्लादेश में डेंगू का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड मरीज हॉस्पिटलाइज, डेंजर मच्छर से ऐसे बचे

Published : Jul 24, 2023, 03:07 PM IST
Dengue

सार

बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। रविवार सुबह (23 जुलाई) तक पिछले 24 घंटों में डेंगू के कुल 2,292 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो एक रिकॉर्ड है। वहीं 176 लोगों की इस बीमारी ने जान ले ली है।

हेल्थ डेस्क. मानसून के मौसम में भारतीय उपमहाद्वीप (Indian subcontinent) में बीमारी और इंफेक्शन बढ़ जाता है। बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप फैल है। रविवार को पिछले 24 घंटे में यहां पर डेंग के कुल 2,292 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 176 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो गई। 2023 में एक दिन में अस्पताल में भर्ती होने वाले इतने मरीजों का रिकॉर्ड बन गया है। मच्छर से फैलने वाली यह बीमारी मानसून में तेजी से बढ़ता है।

न्यूज एजेंसी ANI ने ढाका ट्रिब्यून के हवाले से बताया कि नये मरीजों में से 1,064 को ढाका के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य को बाहर के हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।इस वर्ष अब तक डीजीएचएस ने डेंगू के 32,977 मामले और 25,626 ठीक होने के मामले दर्ज किए है। आंकड़ों को देखकर समझ सकते हैं कि वहां मामला कितना गंभीर हो गया है।

डेंगू कैसे फैलता है

भारत में भी मानसून के मौसम में डेंगू के केस बढ़ जाते हैं। इस बीमारी को फैलने वाला मच्छर साफ पानी में पनपता है। धारीदार मच्छर Aedesaegypti जो डेंगू वायरस से संक्रमित होते है वो इस बीमारी को फैलाते हैं। इंसान को जब ये काटते हैं तो डेंगू वायरस बॉडी के अंदर प्रवेश करके बीमार बना देते हैं। हालांकि यह इंफेक्शन वाली बीमारी नहीं है। मतलब एक इंसान से दूसरे इंसान तक नहीं जाता है। मच्छर के काटने से ही यह फैलता है। एक रिसर्च के मुताबिक हर साल 400 मिलियन लोग डेंगू के शिकार होते हैं। लेकिन ज्यादातर में इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं।

डेंगू के लक्षण (Dengue symptoms)

तेज बुखार

सिर दर्द

आंखों में दर्द

पेट में दर्द

बार-बार उल्टी होना

अत्यधिक थकान,बेचैनी और चिड़चिड़ापन होना

भूख नहीं लगना और कमजोरी महसूस करना

गंभीर मामलों में मल से खून निकलना। इसके अलावा नाक और मसूड़ों से भी ब्लीडिंग होने लगती है।

डेंगू से कैसे बचें

सबसे पहले तो आसपास पानी नहीं जमने दें। कूलर, टायर या किसी बर्तन में पानी का जमाव है तो उसे तुरंत साफ कर दें। कूलर का पानी हर दूसरे दिन बदलते रहें। घर के आसपास सफाई रखें।

मच्छर से करें बचाव

शाम और सुबह के वक्त बाहर निकलने से पहले पूरे आस्तीन के कपड़े और पैंट पहनें। मच्छर को भगाने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। रात में सोते वक्त मच्छरदानी लगाकर सोएं।

और पढ़ें:

मैराथन दौड़ने के बाद 20 साल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत, वक्त रहते लक्षण पहचाने

डेंगू -मलेरिया ही नहीं वेस्ट नाइल फीवर भी मच्छर के काटने से फैलता है, जानें बीमारी के लक्षण और ट्रीटमेंट

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें