
Benefits of Clove Water: हम सभी की रसोई में मसाले के रूप में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। लौंग न सिर्फ एक मसाला है बल्कि आयुर्वेद में यह अहम औषधि भी है। इसका इस्तेमाल सर्दी-खांसी ठीक करने से लेकर दांत दर्द समेत कई सारी परेशानियों के उपचार के लिए किया जाता है। आज हम आपको लौंग नहीं, बल्कि लौंग वाले पानी के कुछ बेहतरीन फायदे बताएंगे, जिसे आप मात्र 2 हफ्ते में महसूस कर पाएंगे।
लौंग में Eugenol नामक कंपाउंड होता है, जो एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है। रोज सुबह इसका पानी पीने से बलगम साफ होता है और फेफड़े डिटॉक्स होते हैं। खासतौर पर स्मोकिंग करने वालों या प्रदूषण के संपर्क में रहने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
लौंग पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और कीड़ों को मारने की क्षमता रखती है। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है और कब्ज, गैस जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है।
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट लिवर को साफ करते हैं और शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालते हैं, जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है और मुंहासे, दाग-धब्बे कम होते हैं।
लौंग में प्राकृतिक सेडेटिव (Sedative) गुण होते हैं जो मस्तिष्क को शांत करते हैं। इससे तनाव, चिड़चिड़ापन और नींद की कमी जैसी समस्याएं दूर होती हैं।