
अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं और सुबह का नाश्ता हल्का, पौष्टिक और टेस्टी रखना चाहते हैं, तो स्मूदीज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये फाइबर-रिच, प्रोटीन-लोडेड और लो-कैलोरी होती हैं, जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करती हैं। बस एक ग्लास स्मूदी आपकी क्रेविंग को भी कंट्रोल करती है और बार-बार भूख लगना कम करती है। यहां जानें बेस्ट 5 वेट लॉस स्मूदी रेसिपी, जिनका असर सिर्फ 1 हफ्ते में दिखने लगेगा।
सारी सामग्री ब्लेंड कर लें। यह स्मूदी शरीर से टॉक्सिन हटाकर सूजन (bloating) कम करती है। सुबह इसका एक ग्लास आपको पूरे दिन हल्का और एनर्जेटिक रखेगा। कुछ ही दिनों में इसे पीने से आपका चेहरा भी चमक उठेगा।
और पढ़ें - कांजी या काढ़ा सर्दियों में कौन सा ज्यादा बेहतर? जानें इसके फायदे
सबको ब्लेंड करें और ऊपर से थोड़ा सा दालचीनी पाउडर डालें। भरपूर फाइबर से यह पेट देर तक भरा रखती है, जिससे कैलोरी इनटेक कम होता है। जब कैलोरी इनटेक घटता है तो नैचुरली फैट बर्न प्रोसेस शुरू हो जाती है।
सारी सामग्री ब्लेंड करें। यह स्मूदी स्किन ग्लो के लिए भी बेहतरीन है। बैरीज नैचुरली एंटीऑक्सीडेंट होती हैं जिसकी वजह से आपकी बॉडी को काफी लाइट रहने में मदद मिलती है।
और पढ़ें - डायबिटीज होने पर 10 बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा?
इन सबको मिक्स कर ब्लेंड करें। दालचीनी इंसुलिन लेवल कंट्रोल करती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है। पाचन के सुधरने से वेट लॉस में काफी मदद मिलती है।
अच्छे से ब्लेंड करें। यह स्मूदी पाचन दुरुस्त करती है और पेट की सूजन घटाती है। इसके लंबे टाइम तक लेने से आपकी गट हेल्थ एकदम क्लीन रहने लगती है।