टेस्टोस्टेरोन स्पर्म प्रोडक्शन, पुरुष प्रजनन गुण, यौन भेद को नियंत्रित करता है। अगर इसकी शरीर में कमी होती है तो कमजोरी, बालों का झड़ना, मांसपेशियों की क्षति दिखाई देने लगती है। इतना ही नहीं पार्टनर के साथ परफॉर्मेंस खराब हो जाती है। तो चलिए बताते हैं वो फूड्स (Natural Ways to boost testosterone) जो बढ़ते उम्र में भी इस हार्मोन लेवल को बनाए रखते हैं।