कैसे रह सकते हैं बुढ़ापे में भी जवान, सलमान खान की 54 साल की हीरोइन ने खोले राज, देखें Video

54 साल की उम्र में भाग्यश्री (bhagyashree) काफी फिट हैं। इसके पीछे का रहा है अच्छी डाइट और एक्सरसाइज। इतना ही नहीं अदाकारा अपने फैंस को मोटिवेट करने के लिए वीडियो भी शेयर करती हैं।

हेल्थ डेस्क. सलमान खान (Salman khan) की एक्ट्रेस भाग्यश्री 54 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उनके चेहरे से उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। वो खुद को काफी फिट रखती हैं। योगा, एक्सरसाइज, वॉक उनके डेली रुटीन का हिस्सा हैं। इसके साथ अच्छी डाइट वो लेती हैं। अदाकारा ने कुछ वक्त पहले वॉकिंग बैकवर्ड (Walking Backward) के ढेरों फायदे बताएं। हम में से कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

पीछे की तरफ चलना (Walking Backward) या जॉगिंग करना (Jogging Backward) करना थोड़ी सी असहज स्थिति पैदा कर सकती है। लेकिन फिर धीरे-धीरे इसे करने से मजा आने लगता है। पीछे की तरफ चलने से आपके शरीर को ऐसे फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि हफ्ते में तीन बार कम से कम 10 मिनट बैकवर्ड वॉकिंग जरूर करें। यह आपके घुटनों से तनाव दूर करने में मदद करता है। आपके हैमस्ट्रिंग और क्वाड्स की मांसपेशियों को बैलेंस करता है। यह आपकी पिंडली की मांसपेशियों पर भी काम करता है.. हम शायद ही कभी इस पर फोकस करते हैं। अकेले चलना आपकी संज्ञानात्मक क्षमताओं में सुधार करने के लिए जाना जाता है, लेकिन इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि नए न्यूरॉन पैदा होते हैं।

Latest Videos

 

 

वेट लॉस में करता है मदद

इसके अलावा बैकवर्ड वॉकिंग के फायदे में शरीर का लचीलापन और स्टेबिलिटी बढ़ना भी शामिल है। इसके साथ यह तेजी से वजन घटाने में मदद करता है। दिमाग शांत और एकाग्र होता है। बॉडी के बैलेंस को बढ़ाता है। स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस में यह सुधार करता है।

बैकवर्ड वॉकिंग करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

अगर आप बैकवर्ड वॉकिंग करने निकलें तो यह सुनिश्चित कर लें कि जगह सपाट हो। उबड़-खाबड़ जगह होने पर आप गिर सकते हैं। 10 मिनट तक आप पीछे की तरह चलें। खुद पर फोकस करते हुए। शोध में भी यह साबित हो चुकी हैं कि आगे की तरफ चलने से पीछे की तरफ चलना दोगुना फायदा पहुंचाता है। तो देर किस बात की है, आज से ही उल्टे दिशा में चलना शुरू कर दें। ये काफी रोमांचक वॉक होता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड