
हेल्थ डेस्क: साल दर साल भारत में कैंसर पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। WHO की मानें तो भारत में हर साल करीब 10 लाख नए कैंसर पेशेंट्स के मामलें आते हैं। ऐसे में लोगों के मन में कैंसर अस्पताल को लेकरचिंता बनी रहती है। आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2025) के मौके पर हम आपको देश के उन चुनिंदा अस्पताल के बारे में बताएंगे जो कैंसर ट्रीटमेंट की लेटेस्ट सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल कैंसर ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट हॉस्पिटल माना जाता है। इस अस्पताल में पेशेंट्स के लिए डे केयर फैसेलिटीज उपलब्ध है। साथ ही पेशेंट को सभी तरह ही लेटेस्ट सुविधाएं भी दी जाती है। अस्पताल में कैंसर ट्रीटमेंट के लिए कीमोथेरेपी के साथ ही एडवांस्ड सर्जरी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, रेडिएशन थेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। हॉस्पिटल में लेटेस्ट दवाईयों के साथ ही एडवांस्ड ट्रीटमेंट दिया जाता है। इस अस्पताल में न्यू रिचर्स या स्टडी बेस वर्क भी किया किया जाता है जिससे कि कैंसर पेशेंट को लेटेस्ट ट्रीटमेंट से ठीक किया जा सके।
World Cancer Day 2025: कैंसर के खतरे को बढ़ाने वाले ये कारण नहीं जानते होंगे आप
एशिया के टॉप कैंसर इंस्टिट्यूट में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट का नाम भी आता है। दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट में कैंसर पेशेंट को वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट दिया जाता है। यहां मेडिकल के साथ ही हाई क्लास सर्जिकल कैंसर ट्रीटमेंट उपलब्ध है। एडवांस टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने के साथ ही कैंसर पेशेंट को रोबोटिक सर्जरी भी दी जाती है। वही रेडियोथैरेपी को सटीक तरीके से इस्तेमाल करने के लिए ट्रूबीम स्थापित करने वाला ये पहला इंस्टीट्यूट है।
मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल भी कैंसर का अच्छा ट्रीटमेंट कराने के लिए जाना जाता है।अस्पताल में लोगों को कैंसर के प्रति अवेयर करने के साथ ही सभी तरह की कैंसर जांच उपलब्ध है। कोशिश की जाती है कि ट्रीटमेंट के दौरान लोगों को कम दर्द सहना पड़े। कोकिलाबेन हॉस्पिटल में कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ विभिन्न प्रकार की सर्जरी की सुविधा मुहैया कराई जाती हैं। कठिन से कठिन कैंसर सर्जरी को सफलता तरीके से ऑपरेट करने के लिए यह हॉस्पिटल फेमस है।
और पढ़ें: सूखे नहीं दूध में भिगोकर खाएं मखाना, मिलेंगे 4 बड़े फायदे